एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । भारत विकास परिषद ईस्ट 2 द्वारा वन वे फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर धर्मशाला में प्रॉस्टेट कैंसर जागरूकता पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड शिविर का भी सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर संतोष कुमार ने प्रॉस्टेट कैंसर के लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। इस दौरान आयोजन में आए लोगों ने डॉक्टर व उनकी टीम से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिसमें यूरोफ्लोमेट्री और पीएसए जैसे प्रमुख टेस्ट शामिल थे। शिविर में मरीजों को मुफ्त यूरो मेडिसिन वितरित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए । इस पहल से नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता मिलेगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि प्रॉस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भारत विकास परिषद ईस्ट टू के प्रधान हरिबिलास गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस शिविर के माध्यम से हमने न केवल लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी, बल्कि उनकी स्वास्थ्य जांच कर यह सुनिश्चित किया कि वे प्रारंभिक चरण में इसका निदान करवा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की यह पहल विशेष रूप से नागरिकों के लिए है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में कोई कठिनाई न हो। हम वन वे फाउंडेशन और पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में हमारा साथ दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। हरिबिलास गुप्ता ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास ही इस आयोजन की सफलता का आधार है।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद प्रान्त सेवा प्रमुख अनिल कौशल, कोऑर्डिनेटर नवनीत गौड़ , ईस्ट 2 की सचिव निधि गुप्ता, वित्त सचिव शिवानी, महिला प्रमुख मीनू कौशल, संस्कार प्रमुख रीनू मेहंदीरत्ता व अन्य सदस्यों में ओपी डबला, अनुपम मेहंदीरता, सुकांत अबरोल, अशोक गोयल, रघुविंदर यादव, परवेश गुप्ता और रमेश बत्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने डॉक्टर से प्रश्न पूछे,जिसका डॉक्टर ने संतोषजनक जवाब दिया।