गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा पुलिस लाईन में
सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता प्रबंध, पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक
परम्परा अनुसार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह:नेहा सिंह
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र के प्रांगण में किया जाएगा। अगर बरसात होती है तो जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी कुरुक्षेत्र के प्रांगण में किया जाएगा। इस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत की जाएंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और समारोह के दौरान सभी एचओडी को उपस्थित रहने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहीदी स्मारक और आसपास के क्षेत्र तथा पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था करने का काम पूरा किया जाए। अगर बरसात का मौसम हुआ तो वैकल्पिक कार्यक्रम स्थल अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में होगा। इस वैकल्पिक कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियों का प्रबंध रखना होगा। दोनों स्थलों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तथा बिगुल बजाने के लिए संतरी और ध्वजारोहण के लिए ध्वज का प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार के अनुमोदन के बाद सम्मानित होने वाले कर्मचारियों की सूची फाइनल हो सके। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा मलखंब, योगा, पीटी शो आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
उन्होंने कहा कि निमंत्रण कार्ड, शहर की सफाई व्यवस्था, पंडाल की साज-सज्जा, रंगोली, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्वागत द्वार, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी,नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीएसपी सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।