एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । वीर बाल दिवस पर माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र करनाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति पंचकूला हरियाणा की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने मुख्य रूप से शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि यह दिन खासतौर पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, साहस, और अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बेटे साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा फतेह सिंह, और साहिबजादा अर्जुन सिंह ने मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया और अपनी शहादत दी। उन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अत्यधिक साहस और बलिदान का परिचय दिया, जो आज भी भारतीय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानियां हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।