मुख्यातिथि केयू के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने किया विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,15 जनवरी। द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को टैलेंट शो आयोजित किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने डांस, गायन, कविता, भाषण प्रतियोगिता, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, पेंटिंग और रंगोली में अपनी प्रतिभा दिखाई । टैलेंट शो का शुभारंभ मुख्यातिथि केयू के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सोम सचदेवा, उपप्रधान पोरस चौधरी, महासचिव विपिन अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने किया ।
डॉ. महासिंह पूनिया ने कहा कि टैलेंट शो के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच मिलता है । उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का प्रयास रहता है कि उससे संबंधित सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा को बेहतर मंच दिया जाए । इसके लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । कॉलेज के प्रधान सोम सचदेवा, उपप्रधान पोरस चौधरी, महासचिव विपिन अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने डॉ. महासिंह पूनिया को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्रयास विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है । इसके लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है ।
हरियाणवी गीतों पर विद्यार्थियों ने जमाया रंग
टैलेंट शो में सबसे पहले छात्राओं ने हरियाणवी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब रंग जमाया। छात्राओं के डांस पर दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थी भी झूमने लगे । इसके साथ ही गायन प्रतियोगिता में हरियाणवी गीतों से छात्र ने समां बांध दिया । वहीं पंजाबी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक कई गीतों पर प्रस्तुति दी । इस दौरान कॉलेज परिसर में बेटी बचाने का संदेश देती रंगोली भी बनाई गई । इसके साथ ही प्रकृति की सुंदरता को दिखाते हुए भी रंगोली बनाई गई कॉलेज शिक्षिका अनीता हांडा ने बताया कि टैलेंट शो में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों में सोलो डांस में बीसीए प्रथम की नेहा ने पहला, बीए तीसरे वर्ष के दीपक ने दूसरा और बीए तीसरे वर्ष की रिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । ग्रुप डांस में अंश व निशा ग्रुप पहले, साक्षी व रिंकी का हरियाणवी ग्रुप दूसरे और कोमल व साक्षी का पॉप ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा । गायन प्रतियोगिता में खुश ने पहला, दीपक ने दूसरा, नीरज ने तीसरा और सर्वजीत ने सांत्वना पुरस्कार जीता। आर्ट एंड क्राफ्ट में नितिक्षा ने पहला स्थान हासिल किया । पेंटिंग में अमित पहले, विजय दूसरे और सपना तीसरे स्थान पर रही । रंगोली प्रतियोगिता में नितिक्षा व कीर्ति ने पहला, साक्षी व मान्या ने दूसरा और ज्योति व कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया ।