प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल दबखेड़ी में 23 से 28 दिसम्बर तक श्री निवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित सप्ताह का आयोजन किया गया। गणित सप्ताह के समापन पर शनिवार को गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान बिर्लियन बेन्स, लॉजिकल माइंड, प्रॉब्लम सॉल्वर तथा मैथ मैजिशियन के नामों से चार टीमें बनाई गई। प्रश्नोत्तरी में मैथ मैजिशियन टीम प्रथम रही। विद्यालय प्रबंधन कमेटी प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं में स्वीटी शर्मा, वीना रानी, प्रियंका गर्ग व पारुल जिंदल इत्यादि अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गणित सप्ताह के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी तथा विजयी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।