किसान को पोर्टल के जंजाल में उलाझाने की बजाए स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार- हुड्डा
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन में प्रदेश के कई जिलों हिसार, पलवल, गुरुग्राम, फतेहाबाद, भिवानी, जींद,रोहतक,झज्जर, कैथल और सिरसा आदि के करीब डेढ़ सौ गांवों में ओलावृष्टि हुई है। इसकी वजह से गेहूं, सरसों और सब्जियों की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। सरसों की फसल में तो 60 से 80% तक खराबा देखने को मिला है। साथ ही किन्नू, आलू, गोभी, टमाटर और अन्य सब्जियों की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है।
हुड्डा ने इसकी स्पेशल गिरदावरी करवरकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बीजेपी ने मुआवजे के नाम पर किसानों को पोर्टल के जाल में उलझा रखा है। सरकार इस जंजाल से अन्नदाता को छुटकारा दे ताकि उनको सीधे मुआवजा मिल सके। पिछले कई सीजन से पेंडिंग मुआवजे का भुगतान भी उन्हें जल्द किया जाना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार लगातार किसानें की समस्याओं और मांगों की अनदेखी कर रही है। एमएसपी की मांग को लेकर किसान आज भी आंदोलनरत हैं। आमरण अनशन पर बैठे नेता दल्लेवाल की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। लेकिन बीजेपी उनका संज्ञान तक लेने को तैयार नहीं है और ना ही आंदोलनकारियों से बातचीत कर रही है। जबकि उसे बिना एक भी पल गवाए जल्द से जल्द किसानों की मांगों का समाधान करते हुए दल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए।