एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । युवसत्ता द्वारा पीस फोरम फॉर राइज ऑफ साउथ एशिया (पीएफएफआरओएसए) के तहत पीपल्स कन्वेंशन सेंटर में पीसनिक्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे, रीता कोहली, मैंमबर जज, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल-मुंबई; अनिल मुधग्ल, फाउंडर, अरुषि-भोपाल; सीनियर एडवोकेट श्री मंजीत सिंह खैडा; एस.के. सेतिया, पूर्व डीपीआई (स्कूल्स); गुरु ग्रंथ साहिब भवन के श्री राजिंदर सिंह राही; लेखक सुखदेव सिंह सिरसा; डॉ. मोहम्मद खालिद; वरिष्ठ पत्रकार एस.पी. सिंह और हमीर सिंह; जल विशेषज्ञ अमनदीप सिंह; एडवोकेट गुरशमशीर सिंह वड़ैच; सुरिंदर शर्मा, प्रेसिडेंट, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 15, और प्रमोद शर्मा, फाउंडर, युवसत्ता उपस्थित थे।
शुभारंभ में अवतार सिंह पॉल ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि एक समय दक्षिण एशिया विश्व व्यापार के एक-चैथाई हिस्से को नियंत्रित करता था, लेकिन अब यह क्षेत्र दुनिया के गरीबों का पांचवां हिस्सा है। इसमें विदेशी ताकतों के साथ-साथ हमारे नीति-निर्माताओं का भी योगदान है। उन्होंने यूरोपीय संघ से सीख लेते हुए व्यापार और यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
रीता कोहली ने कहा कि एशिया के इस क्षेत्र के लोगों ने कभी भी दूसरे देशों के इलाकों पर आक्रमण नहीं किया। सदियों से, मनुष्य और प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना उनके खून और नसों में था, लेकिन हाल के समय में नफरत और युद्ध का बीज बोया गया है।
मंजीत सिंह खैडा ने कहा कि प्राचीन संस्कृति, आत्मीय संगीत और साहित्य के माध्यम से दूरी को कम किया जा सकता है और इस खाई को पाटा जा सकता है।
एडवोकेट गुरशमशीर सिंह वड़ैच और गुरु ग्रंथ साहिब भवन के श्री राजिंदर सिंह राही ने पाकिस्तान के अपने हालिया दौरे का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वहां उन्हें बहुत ही बेहतरीन स्वागत मिला और इस तरह के लोगों के बीच संवाद और बातचीत को बढ़ावा देने की आवश्यकता है ताकि गलतफहमियों और मिथकों को दूर किया जा सके।
हमीर सिंह ने बताया कि 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद होने से उत्तर भारत, विशेष रूप से पंजाब के सैकड़ों लघु उद्योग प्रभावित हुए। इस नुकसान पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे व्यापार, आय, रोजगार और फैक्ट्रियों के बंद होने की स्थिति पैदा हुई।
समापन में, एस.के. सेतिया ने कहा कि आम जनता को दुनिया की बड़ी ताकतों की राजनीति के नापाक इरादों को समझना चाहिए, क्योंकि उनका मुख्य उद्देश्य हमें विभाजित रखना, डॉलर कमाना और हमारे प्राकृतिक संसाधनों का शोषण करना है।
धन्यवाद ज्ञापन में प्रमोद शर्मा ने बताया कि 2025 में हर महीने के अंतिम शनिवार को पीपल्स कन्वेंशन सेंटर में ऐसी चर्चाओं का आयोजन करने की योजना है। इस अवसर पर महात्मा गांधी का एक फोटो-पोर्ट्रेट अवतार सिंह पॉल को भेंट किया गया, जिन्होंने इस प्रयास में पूर्ण समर्थन दिया।