महानिरीक्षक आनंदपाल सिंह निंबाड़िया ने की सराहना
एनडी हिन्दुस्तान
पंचकूला । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी की एक और ऊंची उड़ान
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू, पंचकूला में तैनात सहायक सेनानी अभिषेक राठौर ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानेसर जिला गुरुग्राम में कमांडो कन्वर्जन कोर्स के दौरान बेस्ट फायर तथा ओवरऑल बेस्ट स्टूडेंट का स्थान ग्रहण किया। इस कोर्स में सभी केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल तथा भारतीय सेना के लगभग 300 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। यह कोर्स 30 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलाया गया।
जन संपर्क अधिकारी आई टी बी पी भानु इंस्पेक्टर पवन ने बताया कि अभिषेक राठौर जिला बीकानेर, राजस्थान के रहने वाले हैं तथा वर्ष 2017 में इन्होंने भारत सीमा पुलिस बल में सहायक सेनानी के पद पर ज्वाइन किया। अधिकारी ने बल में ज्वाइन करते ही अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन शुरू किया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाए गए कमांडो कोर्स में इन्होंने ए एक्स ग्रेडिंग हासिल की। अधिकारी को वर्ष 2022 तथा 2023 में बल का सर्वश्रेष्ठ पिस्टल फायरर चुना गया है।
उन्होंने बताया कि अधिकारी ने वर्ष 2023 में ऑल इंडिया पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर बल का नाम रोशन किया है।
अभिषेक राठौर सहायक सेनानी की उपलब्धियां को देखते हुए बल मुख्यालय द्वारा इनको प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अभ्यासरत केंद्रीय कमांडो टीम के कोच एवं टीम का नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महानिरीक्षक आनंदपाल सिंह निंबाड़िया ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में बेस्ट फायरर तथा ओवरऑल बेस्ट कमांडो की उपलब्धि के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में आगमन पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिंदर पाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) डॉक्टर टेकचंद उपमहानिरीक्षक अन्य अधिकारी तथा संस्थान में उपस्थित सभी हमवीर, हिमवीरांगनाओं ने स्वागत में बढ़ चढ़कर भाग लिया
इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्री आनंदपाल सिंह निंबाड़िया, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू ने अधिकारी की इस उपलब्धि पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी पर देश एवं बल को गर्व है, साथ ही श्री निंबाड़िया ने भविष्य में इसी प्रकार उन्नति करते हुए आगे बढ़ाने की कामना की।