न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 2 अगस्त। कुरुक्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में कुरुक्षेत्र के कीर्ति नगर में स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइबे्ररी में 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभांरभ हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह व थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने किया। इस शिविर में 121 रक्तदाताओंं ने अपना रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाताओं को खेल मंत्री व विधायक ने प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित करने के उपरांत कहा कि स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल संस्था ने रक्तदान शिविर लगाकर समाज को एक अच्छा संदेश देने का काम किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इतना ही नहीं इस प्रकार के शिविर समाज के लिए संजीवनी बूटी का भी काम करते है। इस शिविर से एकत्रित रक्त से किसी अंजान व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। सभी लोगों को अपने जीवन में निरंतर रक्तदान करते रहना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ्य रहता है और कुछ घंटों में व्यक्ति के शरीर में खून की कमी पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ साथ लोगों को मरने के बाद अपने शरीर के अन्य अंगों का भी दान करने का संकल्प लेना चाहिए। इन अंगों से किसी दूसरे व्यकित के नया जीवन दान दिया जा सकता है। खेलमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं भी अपने शरीर के अंग दान देने का सकंल्प लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल संस्था पिछले 8 सालों से समाज सेवा के लिए कार्य कर रही है और रक्तदान शिवरों का आयोजन कर रही है। इस संस्था की जितनी प्रंशसा की जाए उतनी कम होगी। विधायक सुभाष सुधा ने रक्तदाताओं को प्रंशसा पत्र देकर सममानित करते हुए कहा कि स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल संस्था की तरफ से पंकज अरोड़ा, राजेंदर अरोड़ा व राजीव अरोड़ा समाज सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। स्व. मेहरचंद मेहंदीरता ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों गरीब कन्याओं का विवाह करवाया और जरूरतमंद को कॉपी, किताब मुफ्त देने सहित समाज सेवा के लिए अन्य कई कार्य करके समाजसेवा करने का अनुठा उदारण प्रस्तुत करने का काम किया। स्व. मेहर चंद मेहंदीरत्ता का सपना था कि समाज के लिए कुछ ऐसा किया जाए जिससे समाज को फायदा हो। इस सपने को पूरा डिस्पेंसरी व लाईब्रेरी स्थापित करके पूरा किया गया है। इस अवसर पर पहली रेसलर महिला खिलाडी कविता देवी ने कहा रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने से बढकऱ कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है। किसी के एक बूंद रक्त से बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 121 लोगों ने रक्तदान किया जबकि 195 रक्तदाताओ ने रक्तदान के लिए नाम पंजीकृत कराए, लेकिन समय के अभाव के कारण लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल से आई टीम 121 यूनिट ब्लड एकत्रित कर पाई। संस्था के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने महेमानों का स्वागत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पवन बंसल बी एस हार्ट अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क दवाईयॉं भी वितरित की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी संजीव सिकरी , टेम्पल ऑफ़ क्रिस्ट के प्रियदर्शी पॉल भट्ट , मोहन सिंह , अवनि गुप्ता , सुनील राय , सुरेश सिंगला व मंडी प्रधान राकेश अरोड़ा ने विशेष सहयोग दिया इस कार्यक्रम में कोरोना की वजय से सभी से रक्तदाताओं को अलग अलग समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के सपने साकार करने के लिए भविष्य में और भी समाज हित में कार्य करेंगे और इसकी योजना बनाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइबे्ररी का शुभारंभ 3 अगस्त 2012 को किया गया, जिसमें 8 वर्ष के अंतराल में 1 लाख 25 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों की चिकित्सीय जांच की गई व उन्हें नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। जिला रेड क्रॉस की सहायता से अब तक 10 रक्तदान शिविर लगाकर 2150 से भी अधिक यूनिट ब्लड इक्ठ्ठा कर लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में दान करवाया गया। इन 8 वर्ष के दौरान आंखों के मेडिकल कैंप, दंत चिकित्सा कैंप, हड्डी रोग जांच कैंप, जरूरतमंद लोगों को वॉकर व छड़ी उपलब्ध करवाना एवं जरूरतमंद बच्चों को वर्दियां, जूते, कॉपी-किताब भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि संस्था का सारा खर्चा परिवार वहन करता है। संस्था द्वारा आज तक कभी भी सरकारी या गैर सरकारी वित्तीय सहायता नही ली गई। ज्येष्ठ पुत्री डॉ रीता अरोड़ा व डॉ लता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्पेंसरी में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता और दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती हैं। रोजाना सोमवार से लेकर शनिवार तक तीन घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहता है और रविवार को महिला डॉक्टर भी बैठती है। इस कार्यक्रम में मीडिया जगत से रामपाल शर्मा , राजेश वाधवा , राजेश भारद्वाज , राजेश शांडिल्य , कृष्ण धमीजा , राकेश नरूला , अशोक यादव , अनुज शर्मा , विनिश , विनोद चौधरी , सौरभ चौधरी , राजेन्द्र वर्मा , मुकेश शर्मा , विनोद शर्मा , सत्विन्द्र , अजय जॉली ,मुनीश मुंडे , सुखबीर सैनी , सुनील वाधवा ,सेलेश वत्स , चन्दर शर्मा , राजेन्द्र स्नेही , सुनील कुमार , संजीव राणा , मोहन नायक , भारत साबरी , अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, जगमहेंदर सरोहा व तुषार, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सभी सदस्य उपस्थित रहे।