राजस्थान की तरह हरियाणा के किसानों को भी मिलना चाहिए गेहूं पर बोनस- हुड्डा
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन सरकार इसके लिए किसानों को मुआवजा नहीं दे रही है। स्थिति यह है कि अभी तक प्रदेश की करीब 60% फसलों का पंजीकरण ही नहीं हुआ। प्रदेश में 89.85 लाख एकड़ भूमि का पंजीकरण होना था, जबकि अब तक सिर्फ 36.28 लाख एकड़ का ही पंजीकरण हुआ है। बिना पंजीकरण के बीजेपी सरकार ना किसानों को मुआवजा देती है और ना ही फसलों की खरीद करती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी और तमाम प्रक्रियाएं पूरी करके किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि करीब 10 जिलों में सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने गेहूं के किसानों को बोनस देने की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है। ऐसा लाभ हरियाणा के किसानों को भी मिलना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, ना किसानों को एमएसपी मिल पा रही है और ना ही बोनस। जबकि प्रदेश सरकार बार-बार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कर रही है। लेकिन हकीकत यह है कि एमएसपी देने का काम केंद्र सरकार का होता है, ना कि राज्य सरकार का। केंद्र ने ना ही ऐसी कोई घोषणा की है और ना ही इसके लिए किसी तरह के बजट का ऐलान किया गया है। इसलिए बीजेपी की प्रदेश सरकार किसानों को बरगलाने वाली बयानबाजी ना करे।