राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम के बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया पूरा- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार
एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर वीरवार को वार्ड नम्बर-08 रादौर, वार्ड नम्बर-09 जगाधरी तथा वार्ड नम्बर-10 बिलासपुर के लिए ईवीएम के बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जगाधरी वार्ड नम्बर-08 एवं एसडीएम रादौर जय प्रकाश, रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जगाधरी वार्ड नम्बर-9 एवं एसडीएम जगाधरी सोनू राम, वार्ड नम्बर-10 उप-तहसीलदार बिलासपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलजीत सिंह व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव को पारदर्शिता से करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-08, 09 व 10 के लिए ईवीएम मशीन के बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें वार्ड नम्बर अनुसार निर्धारित बूथों के अलावा 20 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम मशीन व 30 प्रतिशत बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम पीयूष गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी एवं नोडल अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव विकास सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी, नायब तहसीलदार चुनाव गुलशन शर्मा सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।