20 जनवरी 2025 को होगा देव ऋषि प्रेस मित्रा, अंबाला शहर के प्रधान का चुनाव
एनडी हिन्दुस्तान
अम्बाला । देव ऋषि नारद प्रेस मित्रा की मीटिंग विकास विहार, अंबाला शहर स्थित मीडिया सेंटर में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला अंबाला से जुड़े पत्रकार सदस्य सम्मिलित हुए। सभी पत्रकारों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ कि आगामी 20 जनवरी 2025 को देव ऋषि प्रेस मित्रा, अंबाला शहर के प्रधान का चुनाव वोटिंग के जरिए किया जाएगा। इस वोटिंग में वोट का अधिकार केवल देव ऋषि नारद प्रेस मित्रा से जुड़े पत्रकारों को ही होगा। इस मीटिंग में विकास अग्रवाल, विशाल कालिया, अर्जुन कुमार, कुलबीर चोपड़ा कुलजीत सेठी, चरणजीत सिंह, विजय कुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार, अमित शर्मा, जुगल किशोर, हर प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।