न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी। सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं किसान नेता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने के लिए वे साथियों सहित दिन रात कार्य कर रहे हैं। इस ट्रैक्टर रैली को लेकर देशभर के किसान उत्साह में हैं, जिसके चलते जिला कुरुक्षेत्र से ही हजारों की संख्या में ट्रैक्टर 26 जनवरी की रैली में भाग लेने के लिए कूच करेंगे। इतना ही नहीं, ट्रैक्टरों पर किसान, युवाओं और बच्चों को भी साथ लेकर जाएंगे, ताकि गूंगी बहरी केंद्र सरकार की आंखें खोली जा सके।
उन्होंने जिला के विभिन्न गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से किसान आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। ग्रामीणो ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का फैसला किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापिस लेने की मांग की। अजराना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के लागू होने से किसान बर्बाद हो जाएंगे, जिनको कदापि लागू नहीं होने देगे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए चाहे कुछ भी करना पड़े, वे पीछे नहीं हटेगे। उन्होंने इन किसान विरोधी बिलों को वापिस करवाने के लिए किसानों से भी एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन में अब तक 70 किसानों ने अपनी शहादत दे दी है, लेकिन केन्द्र सरकार राजहठ दिखा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से कहा कि वह हठधर्मी का रवैया त्याग कर राजधर्म निभाए और तीनों काले कृषि कानूनों को वापिस लेकर देश के अन्नदाता किसान का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि देश भर के किसान संगठन इन काले कानूनों का तब तक विरोध जारी रखेंगे, जब तक कि केन्द्र सरकार इन काले कानूनों को वापिस नहीं लेगी। उन्होंने सभी लोगों को आह्वान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर किसानों को बर्बाद होने से बचाने के लिए एकजुट हो जाए।