केजरीवाल की जमानत हुई है वह बरी नहीं हुए हैं और उनको तो किसी भी प्रकार से बोलने का अधिकार ही नहीं है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
किसान नेता डल्लेवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है, शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि पंजाब के हालात खराब हो : मंत्री अनिल विज
कांग्रेस को पता है कि इनकी दिल्ली में सरकार नहीं आनी, तो फिर ये जितनी मर्जी घोषणाएं करें, इनके ऊपर तो कोई दायित्व नहीं है: अनिल विज
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़/अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल “भ्रष्टाचार” नाम को लेकर सत्ता में आए थे और आज वह “भ्रष्टाचार” के केस में ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं।
श्री विज आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि “भाजपा ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया” के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा केजरीवाल बेशक जेल से बाहर है, मगर भ्रष्टाचार का केस अभी भी चल रहा है। केजरीवाल की जमानत हुई है वह बरी नहीं हुए हैं और केजरीवाल को तो किसी भी प्रकार से बोलने का अधिकार ही नहीं है।
किसान नेता डल्लेवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है, शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि पंजाब के हालात खराब हों : मंत्री अनिल विज
किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में दाखिल करने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पंजाब का मामला है और इस मामले में पंजाब सरकार की क्या मंशा है, वह क्या चाहती है, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में बकायदा कमेटी बनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी है पंजाब सरकार उसकी पालना नहीं कर रही है, शायद वह किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं ताकि पंजाब के हालात खराब हों।
कांग्रेस को पता है कि इनकी दिल्ली में सरकार नहीं आनी, तो फिर ये जितनी मर्जी घोषणाएं करें, इनके ऊपर कोई दायित्व नहीं है: अनिल विज
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार के बयान कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार आते ही प्यारी दीदी योजना आरंभ करेंगे के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें पता है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आनी, तो फिर जितनी मर्जी घोषणाएं कर दो क्योंकि इनके ऊपर तो कोई दायित्व नहीं है