एक्सईएन डा.निधि भारद्वाज के नेतृत्व में एचएसवीपी की तरफ से शहर के सैक्टरों में चलाया स्वच्छता और सौन्द्रर्यकरण का विशेष अभियान
सैक्टरों में निरंतर जारी रहेगा स्वच्छता अभियान
अधिकारियों और कर्मचारियों ने सैक्टर 3,4,8,10 और 17 में शुरू किया स्वच्छता अभियान
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि शहर के सैक्टरों में सौन्द्रर्यकरण और स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत एचएसवीपी के अधिकारियों ने शहर के कई सैक्टरों से स्वच्छता अभियान का आगाज कर दिया है।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में एचएसवीपी के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को लेकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। इससे पहले एचएसवीपी की कार्यकारी अभियंता डा.निधि भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के पहले दिन सैक्टर 3 की ग्रीन बेल्ट में जेसीबी से सफाई करवाई गई, टोवॉल का निर्माण करने के साथ-साथ पेंटिंग का कार्य किया गया और ग्रील पर भी पेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है, सैक्टर 4 में आरसीसी के टोवॉल लगाने के साथ-साथ कांटेदार तारे लगाई गई, ग्रीन बेल्ट की सफाई करवाई गई है।
एचएसवीपी की तरफ से सैक्टर 7 में ग्रीन बेल्ट की सफाई के साथ-साथ सडक़ों के किनारों की सफाई, सेक्टर 10 एसपी कार्यालय के समक्ष जेसीबी से सफाई, सेक्टर 8 व सेक्टर 4 में खाली पड़े प्लाटों की सफाई के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट की सफाई का कार्य शुरू करवाया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सैक्टरों में एचएसवीपी की तरफ से स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है यह तभी संभव हो पाएगा जब सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करेंगे।