Thursday, January 9, 2025
Home haryana कुरुक्षेत्र को देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ लोकसभा बनाने का होगा हर संभव प्रयास:नवीन जिंदल

कुरुक्षेत्र को देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ लोकसभा बनाने का होगा हर संभव प्रयास:नवीन जिंदल

by Newz Dex
0 comment

कुरुक्षेत्र के प्रत्येक खेल स्टेडियम में जिम बनाने के लिए दी 5 से 10 लाख की अनुदान राशि

आंगनवाड़ी केन्द्रों और प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील में ना किया जाए रिफाईन का प्रयोग

बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में रख रखाव करने के लिए बनाए जाएंगे शैड

कुत्तों की नसबंदी का कार्य करने के लिए जल्द दिया जाए टेंडर

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को बनाना है टिप टॉप

फसल अवशेषों में आग लगने का एक भी मामला नहीं आना चाहिए सामने

एनएच-44 की सर्विस रोड का किया जाए सौन्दर्यकरण

थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने सीएमओ आफिस के कार्यालय को धर्मशाला में शिफ्ट करने का दिया सुझाव

एनडी हिन्दुस्तान

कुरुक्षेत्र । सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को देश की सर्वश्रेष्ठ लोकसभा बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस लोकसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलों, स्वच्छता के साथ-साथ हर क्षेत्र में एक अच्छी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इस योजना को सभी अधिकारी मिलकर तैयार करेंगे। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कुरुक्षेत्र से है और यह शहर सीएम सिटी के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान बनाए। इन तमाम पहलुओं को लेकर हर अधिकारी को पूरे जोश और जज्बे के साथ अपना शहर समझकर काम करना होगा।
सांसद नवीन जिंदल बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने दिशा की बैठक के एजेंडों पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिला परिषद के सीईओ विरेन्द्र कुमार ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। सांसद नवीन जिंदल ने स्पष्ट कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छता और विकास की दृष्टिï से पूरे देश में जाना जाए इस उद्देश्य को जहन में रखकर अधिकारी काम करेंगे। सभी अधिकारियों को उनके अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विकास कार्यों और योजनाओं का भली भांति पता है इसलिए अधिकारी स्वंय विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करने के साथ-साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखेंगे।
उन्होंने कहा कि गांव व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए योजना तैयार की जाए, एनजीओ का सहारा लिया जाए,आम नागरिक को स्वच्छता अभियान के साथ जोडऩे का प्रयास किया जाए। इस जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाने की योजना पर काम किया जाए, सभी स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में कमरे हो और शौचालयों की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा कई गांव को मिलाकर कलसटर बनाया जाए ताकि गांव में भी सीवरेज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के प्रति जागरूक करें और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें कि खेतों की टॉप सोयल को ना बेचे अपितु इस टॉप सोयल के बाद की ही मिट्टी को बेचे ताकि टॉप सोयल कृषि के लिए उपयोग की जा सके। उन्होंने प्लास्टिक की पानी की बोतल का प्रयोग ना करने का भी अनुरोध किया है।
इस दिशा की बैठक में थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, शाहबाद विधायक रामकरण काला ने भी अपने-अपने हल्के के विकास कार्यों से सम्बन्धित दिक्कतों को रखा और अधिकारियों से समाधान करने के लिए कहा है। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, सेवानिवृत आईएएस धर्मवीर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कुरुक्षेत्र के प्रत्येक खेल स्टेडियम में जिम बनाने के लिए दी 5 से 10 लाख की अनुदान राशि
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को खेलों का हब बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले कुरुक्षेत्र के सभी खेल स्टेडियम में बेसिक जिम बनाई जाएगी। इस बेसिक जिम के लिए 5 से 10 लाख रुपए की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा खिलाडिय़ों को हर प्रकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों को प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए गए है।
आंगनवाड़ी केन्द्रों और प्राथमिक स्कूलों में मिड डे मील में ना किया जाए रिफाईन का प्रयोग
सांसद नवीन जिंदल ने महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य को जहन में रखते हुए आगंनवाड़ी केन्द्रों और मिड डे मील में रिफाईन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को पौष्टिक आहार ही उपलब्ध करवाया जाए।  
बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में रख रखाव करने के लिए बनाए जाएंगे शैड
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि नगरपरिषद के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर शहर के आस-पास 3 गऊशालाओं में करीब 3 हजार बेसहारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी और इन गऊशालाओं में शैड बनाने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। नप के अधिकारियों को कुरुक्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकडक़र इन गऊशालाओं में पहुंचाना होगा ताकि कुरुक्षेत्र कैटल फ्री जिला बन सके।
कुत्तों की नसबंदी का कार्य करने के लिए जल्द दिया जाए टेंडर
सांसद नवीन जिंदल ने नगरपरिषद के अधिकाारियों को सख्त आदेश दिए है कि कुरुक्षेत्र में जहां बंदरों और बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए टेंडर जारी किए है, उसी तरह शहर में कुत्तों की नसबंदी के लिए पशुपालन विभाग और एनजीओ के सहयोग से टेंडर दिया जाए। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आवार कुत्तों की संख्या में इजाफा ना हो सके।
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को बनाना है टिपटॉप
सांसद नवीन जिंदल ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को टिपटॉप बनाना है। इसके लिए सबसे पहले रेलवे विभाग के अधिकारी स्टेशन की स्वच्छता पर विशेष फोकस देंगे और लोगों को भी स्टेशन को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करेंगे। इस रेलवे स्टेशन की स्वच्छता को लेकर दोबारा निरीक्षण किया जाएगा।
फसल अवशेषों में आग लगने का एक भी मामला नहीं आना चाहिए सामने
सांसद ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि आने वाले फसल कटाई के सीजन के दौरान फसल अवशेषों में आग लगने का एक भी मामला सामने नहीं आना चाहिए। इससे पहले कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव में जाकर लोगों को कुरुक्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण और फसल अवशेषों में आग लगने से होने वाले नुकसान और फायदों के बारे में जागरूक करे। इस विषय को गंभीरता के साथ लेकर कार्य करना होगा।
एनएच-44 की सर्विस रोड का किया जाए सौन्दर्यकरण
सांसद नवीन जिंदल ने एनएच 44 के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुरुक्षेत्र से लेकर शाहबाद तक एनएच 44 के साथ लगती सर्विस रोड का सौन्द्रर्यकरण किया जाए। इन सडक़ों पर सफाई करवाई जाए, पेड़ों की ट्रीमिंग का कार्य किया जाए, फुटपाथ बनाए जाए, नालों को ढका जाए और पोस्टर इत्यादि को दीवारों से हटाया जाए। इस कार्य को एनएच विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करेंगे।
थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने सीएमओ आफिस के कार्यालय को धर्मशाला में शिफ्ट करने का दिया सुझाव
थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने दिशा की बैठक में सुझाव दिया कि एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा और बैड कम है। इसके साथ ही मरीजों वाले प्राईवेट कमरों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यालय बनाए है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पास की ही किसी धर्मशाला में प्रशासनिक कार्यालयों को शिफ्ट कर ले तो अस्पताल में करीब 10 से ज्यादा कमरे मरीजों को उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने थानेसर हल्का की कुछ सडक़ों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने इस सुझाव पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक या दो दिन में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00