एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । आज, माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में असम सरकार में कैबिनेट मंत्री जयंत मल्ला बरुआ माँ भद्रकाली जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे । सर्वप्रथम टीम शक्तिपीठ द्वारा उनका स्वागत किया गया । इसके बाद उन्होंने पावन- पवित्र शक्तिस्थल श्री देवीकूप पर माँ की विधिवत पूजा की व माथा टेका । पीठाध्यक्ष पं .सतपाल शर्मा ने माँ की लाल चुनरी व पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत – सत्कार किया । उन्होंने माननीय मंत्री जी को माँ का प्रसाद व आशीर्वाद देकर उनके सेवा भावी यशस्वी जीवन की मंगल कामना की । पीठाध्यक्ष पं. सतपाल शर्मा व माता शिमला देवी के सान्निध्य में मंत्री जी द्वारा माँ भद्रकाली जी का पूजन-अर्चन किया गया व माँ से प्रार्थना की कि वे देश वासियों पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाए रखें । उन्होंने पञ्चदीप आरती – वन्दन भी किया व माँ को पन्चमेवे व पांच प्रकार के फलों का भोग अर्पित किया । माँ को श्रृंगार भी चढ़ाया । उन्होंने आगे कहा कि माँ भद्रकाली जी के दर्शन कर उन्हें अलौकिक दिव्यता, आध्यात्मिकता व प्रेम का अनुभव हुआ है। अंत में गुरु जी ने उन्हें माँ का प्रशाद व देवी भागवत आशीर्वाद में दी और साथ ही मंदिर में द्वैपायन चक्रताल पर बनाए जाने वाले “महागौरव स्थल” की भी जानकारी दी । इस मौके पर माँ भद्रकाली शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष डॉ एम के मोदगिल जी भी उपस्थित थे।