Friday, January 10, 2025
Home Kurukshetra News गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – परिवहन मंत्री अनिल विज

गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – परिवहन मंत्री अनिल विज

by Newz Dex
0 comment

गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – परिवहन मंत्री अनिल विज

गुरूग्राम के नए बस अडडे में सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी- अनिल विज

परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं – विज

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

विज ने आज गुरूग्राम बस अडडे तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, महाप्रबंधक को दिए आवश्यक निर्देश

एनडी हिन्दुस्तान

गुरूग्राम । हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा श्री विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं तथा सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है।  

विज आज गुरूग्राम में बस अडडे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरूग्राम के बस अडडे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अडडे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।  

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे आज मिलेनियम सिटी गुरूग्राम, जिसकी चर्चा विश्वभर में होती हैं, के बस अडडे को देखने आए थे और बस अडडे को देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है जोकि इस बस अडडे का ये हाल है।

गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली,  डीपीआर बनाई जा रही है – विज

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरूग्राम में नए बस अडडे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अडडे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अडडे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अडडे को बनने में समय लगेगा और तब तक इसी जगह पर सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलंें ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम बस अडडे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोडना होगा तो महाप्रबंधक मुझे एक प्रस्ताव बनाकर भेंजें ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा – विज

बस अडडे के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां के संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस अडडे के बाहर कोई बस खडी मिलंे तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए। बस अडडे में महिला शौचालय बंद होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब तक बस अडडा चल रहा है तब तक कोई भी शौचालय बंद नहीं हो सकता और पीने का पानी भी बंद नहीं हो सकता। इस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सभी सवारियों को मिलें जैसे कि पंखें या लाईट इत्यादि। गुरूग्राम में नया बस अडडा बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के बस अडडे के लिए जगह ले ली गई है और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बन रही है तथा गुरूग्रामवासियों को आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा।

हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज

बस अडडे में खाने पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अडडे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है और इस संबंध में हम हरियाणा टूरिज्म से बातचीत भी कर रहे हैं कि हरियाणा टूरिज्म सभी बस अडडों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवा सकें ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें।

बस अडडे पर स्वच्छ खाने-पीने की चीजें देने के लिए अधिकारियों को अध्ययन करने के लिए दिए हैं निर्देश – विज

श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और रेलवे ने इस बारे में अपनी कारपोरेशन भी बना रखी हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें, यदि रेलवे स्वच्छ खाना-पीना उपलब्ध करवा सकती है तो हम भी अपने बस अडडों पर सवारियों व स्टाफ को अच्छा खाना-पीना क्यों नहीं उपलब्ध करवा सकते।

महाप्रबंधक को निर्देश- वैक्यूम क्लीनर मशीन से रोजना बस अडडा हो साफ,  दिन में दो बार हो पानी का छिडकाव

इधर, निरीक्षण के दौरान विज ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरूग्राम का नया बस अडडा नहीं बनता,  तब तक पुराने बस अडडे में क्या-क्या सुविधाएं सवारियों को दी जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां पर पूरे बस अडडे की सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अडडे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। इस पर, महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि वे रोजाना बस अडडे की सफाई करवाएंगंे और पानी का छिडकाव भी करवाएंगें।

बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश, बस अडडे के आने-जाने के रास्ते में न हो अतिक्रमण

निरीक्षण के दौरान विज ने आज बस अडडे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अडडा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अडडे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। औचक निरीक्षण के दौरान श्री विज ने बस अडडे के शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि ये शौचालय रोजाना साफ होने चाहिए और किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

इसके पश्चात, विज ने आज गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। श्री विज ने उपकरण खरीद से संबंधित एक फाइल को देखा और उस पर नाराजगी व्यक्त की तथा साथ ही उपकरण खरीद की फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि इस उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी। इसके अलावा, श्री विज ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की तथा उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी अपना कार्य ठीकठाक से करें, लोगों को सुविधाएं मिलें, भ्रष्टाचार न हों, प्रणालीबद्ध कार्य हों, समय पर कार्य हों। औचक निरीक्षण के दौरान कमियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक-दो फाइलों को उन्होंने देखा है, उनकी जांच करवाई जाएगी। यदि उपकरण खरीद की जा रही है तो सामान्य कोटेशन पर खरीद की जा रही है जबकि ऐसा सिस्टम नहीं हैं, ये ऑनलाईन होना चाहिए।

पानीपत में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

गर्मियों में बिजली की डिमांड बढने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं और सब स्टेशनों को लेकर भी वे जांच करेंगें। उन्होंने कहा कि पानीपत में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

नगर निगम चुनाव में भाजपा जीतेगी- विज

नगर निगम चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की कोई पार्टी नहीं है क्योंकि अभी वे यह तय नहीं कर पाए कि उनका नेता कौन हैं जबकि नेता पार्टियों के होते हैं ये पार्टी नहीं हैं ये कुछ धडों का समूह है। ये अलग-अलग धडे है और अलग-अलग व्यक्ति धडे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी की बात है तो हमें कोई तैयारी नहीं करनी पडती। हमारे भाजपा के फौजियों को बैरकों में नहीं जाने दिया जाता, वो हमेशा फील्ड में ही रहते है तथा भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी।

मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है – विज

जनता दरबार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता दरबार उनके द्वारा बंद कर दिया गया है और केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप लगाया जाता है जबकि प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं। मंत्री के पास स्थानातंरण अधिकार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00