एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आज जेएसडब्ल्यू सपोर्ट्स हरियाणा स्टीलर्स की विजेता कबड्डी लीग टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान टीम के खिलाड़ी अपनी ट्रॉफी लेकर आए और यहां रोहतक के लोगों के बीच जीत का जश्न मनाया। इसको लेकर रोहतक खेल प्रेमियों में काफी उत्साह था वहीं जीतने वाली टीम में भी काफी उत्साहित नजर आई। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक और निदेशक पार्थ जिंदल ने घोषणा करते हुए कहा कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी के सहयोग से कबड्डी अकादमी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कबड्डी टीम ने काफी बड़ी जीत हासिल की है पिछली बार दूसरे पायदान पर थे, इस बार पहले पायदान पर आकर अव्वल स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं। वे चाहते हैं कि सभी खेलों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी सोच है कि देश के खिलाड़ी खेल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। इस मौके पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजवीर सिंह ने पार्थ जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिंदल परिवार का इंडस्ट्रीज व राजनीति में योगदान रहा है वहीं अब जिंदल परिवार को खेल प्रेमी परिवार भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जिंदल परिवार खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे निरंतर अच्छे प्रयास कर रहे हैं और वह भी चाहते हैं कि आगे हरियाणा खेलों में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी लाइब्रेरी यहां पर है जहां पर बच्चों को हर प्रकार की सुविधा मिलती है। बच्चों का सर्वांगीत विकास करने के लिए खेलों में ज्यादा से ज्यादा लाया जाएगा। इस मौके पर मनमोहन गोयल, मनप्रीत सिंह, कैप्टन जयदीप सिंह, खेल विभाग से आरपी गर्ग, कुलसचिव गुलशन तनेजा, प्रोफेसर कुलतर सिंह, जेएसडब्ल्यूए के सी ओ ओ दिव्यांशु सिंह संहिता ने लोग मौजूद थे।