एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं भाग लेगें। कुंभ का यह आयोजन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है, जो त्रिवेणी संगम के लिए प्रसिद्ध है।
“महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश,
गंगा की अविरल धारा, ना बंटे समाज हमारा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ऐतिहासिक महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सम्भव प्रयास कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं व साधु संत समाज के लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रहें हैं।धर्म,अध्यात्म और संस्कृतियों की पावन संगम स्थली है कुंभ प्रयागराज । कुंभ प्रयागराज में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को भारत उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों, पुरातात्विक धरोहरों एवं महाकुम्भ से जुड़ी विविधताओं से परिचित कराया जाएगा।महाकुंभ प्रयागराज की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी 2025 से होगी और इसका समापन महाशिवरात्रि व्रत के दिन 26 फरवरी 2025 को होगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विचारों से सदैव हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, और अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।