डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें गुरूग्राम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनांस बैकिंग एंड इश्योरेंस के सीनियर काउंसलर पवन कश्यप, काउंसलर फुरकान कुरैसी व एचआर नरेश कुमार ने छात्राओं के चयन के लिए साक्षात्कार लिया। चयनित छात्राओं को आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी प्रदान की जाएगी। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ अनीता मौदगिल व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ सुरिंद्र कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डॉ सुरिंद्र कौर ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न विभागों की 100 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। सबसे पहले छात्राओं के लिए प्रस्ताव लेखन का आयोजन किया गया। इसके लिए छात्राओं को विभिन्न टॉपिक दिए गए और उन्हें 180 शब्द लिखने के लिए कहा गया। दूसरे राउंड में एप्टीट्यूट टेस्ट हुआ। जिसके जरिए छात्राओं की न्यूमैरिकल, लॉजिकल, कम्यूनिकेशन स्किल्स इत्यादि की जांच की गई। तीसरे राउंड में 30 मिनट का साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान छात्राओं की अंग्रेजी में बातचीत के तरीके की जांच की गई। इसके बाद इंटरेक्शन इंटरव्यू के जरिए छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों की नॉलेज चेक की गई।
डॉ अनीता मौदगिल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्राओं को नौकरियां प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं की नॉलेज भी अपडेट होती है। कोरपोरेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की स्किल जरूरी है, इसके बारे में जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ सुनीता कौशिक, डॉ मीनाक्षी सैनी, परमेश कुमार, डॉ रंजना कांबोज, मंजीत कौर व टेक्निकल असिस्टेंट सुषमा शर्मा ने सहयोग दिया।