खेलों से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास : देसराज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 जनवरी। गांव कनीपला में क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बीएसएनएल पेंशनर एसोसिएशन के उपप्रधान देसराज शर्मा ने रिबन काटकर किया। देसराज शर्मा ने सभी खिलाडियों का हौंसला बढाया और सहयोग राशि आयोजकों राकेश सेठी, राहुल शर्मा व सतीश लाठर को भेंट की। मुख्यातिथि देसराज ने कहा कि खेलों से जहां शरीरिक विकास होता है वहीं बौद्धिक विकास भी होता है इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में खेलों को स्थान देना चाहिए। उन्होने अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि पुराने समय में बच्चे छोटे-छोटे खेल खेलते रहते थे लेकिन आजकल खेलों की जगह मोबाईल ने ले ली है।
उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ती है। उन्होंने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाडियों को खेलने के लिए जो भी सामान की जरूरत हैं तो वे उनको देने के लिए तैयार हैं। प्रतियोगिता के आयोजक राकेश सेठी, राहुल शर्मा व सतीश लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें रतनडेरा, मोहन नगर, चिब्बा, सिरसला, मसाना, सेक्टर-7 व अन्य गांव से टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर राजकुमार पाल, शीशन शर्मा, दीपक कुमार, प्रदीप शर्मा, रविंद्र शर्मा, वेणु शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।