31
बोले, कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव की परीक्षा रद्द कर 6 लाख युवाओं से किया भद्दा मजाक चयन आयोग के चेयरमैन सहित सदस्यों पर किया जाए मुकदमा दर्ज : अरोड़ा अरोड़ा ने कहा, प्रत्येक परीक्षार्थी को सरकार दे 5 हजार रूपए का मुआवजा न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र, 17 जनवरी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिवों की परीक्षा रद्द कर 6 लाख से अधिक बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होने मांग की कि आयोग को भंग कर पेपर लीकेज मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए और दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूर्णत: विफल रहा है। उन्होने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की लगभग प्रत्येक परीक्षा में पेपर लीक हो रहे हैं जबकि आयोग परीक्षाओं की गोपनीयता संबंधी डाटा इत्यादि के रखरखाव पर 25 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च कर रहा है। वास्तविकता यह है कि चयन आयोग अपनी विश्वनियता खो चुका है जब इतनी अधिक धनराशि प्रश्नपत्रों व परीक्षा की गोपनीयता के नाम पर खर्च कर रहा है तो फिर वे कौन लोग हैं जिनकी मिलीभगत से प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि लीकेज मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से समयबद्ध सीमा में करवाई जानी चाहिए ताकि गठबंधन सरकार का सरंक्षण प्राप्त पेपर लीक माफिया और उनको सरंक्षण देने वाले सभी लोगों का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो सके। ग्राम सचिवों के लिए परीक्षा देने वाले युवाओं ने अपना कीमती समय और धन खर्च किया है। सरकार को चाहिए कि अपनी असफलता के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को 5 हजार रूपए का नगद मुआवजा दे। पूर्व मंत्री अरोड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 6 वर्षों में लगभग 3 दर्जन से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं। हर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है जब मामला मीडिया की सुर्खियां बन जाता है तो सरकार जांच के नाम पर दिखावा करती है। बाद में इन मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। एक ओर तो बेरोजगारी बढ रही है। कोरोना की मार के कारण लाखों युवा बेरोजगार हो गए दूसरी ओर सरकार युवा बेरोजगारों से भद्दा मजाक कर रही है। अरोड़ा ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग कि सभी पेपर लीक मामलों की न्यायिक जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए। |