हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में कुरुक्षेत्र से 47 हजार 170 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 के आदेश किए जारी
मतगणना खत्म होने तक 19 जनवरी 2025 को बंद रहेंगे शराब के ठेके
पोलिंग पार्टी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीने लेकर पहुंची बूथों पर
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में कुरुक्षेत्र जिले के 5 वार्डों से 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है। इस जिले में 47170 मतदाता 5 वार्डों में बनाए गए 56 बूथों पर आज मतदान करेंगे और मतदान के बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा। सभी बूथों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन और मतदान से सम्बन्धित सभी दस्तावेज लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए है।
जिलाधीश एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने बीएनएसएस 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए है कि किसी भी जगह पर 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। इन आदेशों की अवहेलना करने पर बीएनएस की धारा 223 के तहत सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश ने एक अन्य आदेश जारी करते हुए पंजाब आबकारी एक्ट 1914 की धारा 54 के तहत 19 जनवरी 2025 को मतगणना के कार्य पूरा होने तक शराब के सभी ठेके बंद रखें जाएंगे और होटल, रेस्टोरेंट तथा क्लब इत्यादि में भी शराब सर्व करने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इन आदेशों की पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि शाहबाद से गांव खरींडवा के सज्जन सिंह, गांव नगला के सुखमीत सिंह, गांव दामली के करतार सिंह, गांव नलवी के दीदार सिंह, गांव नलवी के बेअंत सिंह, शाहबाद के माहौल्ला खतरवाडा से मनजीत सिंह चुनावी मैदान में खड़े है। उपायुक्त ने कहा कि वार्ड 15 थानेसर से आजाद उम्मीदवार हरमनप्रीत सिंह,सिख समाज संस्था से भूपिन्द्र सिंह,आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कौर अजराना, वार्ड 11 पिहोवा में गुरु अमरदास कालोनी निवासी सतपाल सिंह जत्थेदार, जुरासी खुर्द निवासी हरजीत सिंह, गांव स्याणा खुर्द, शास्त्री कालोनी पिहोवा से कुलदीप सिंह मुल्तानी चुनाव लड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 12 मुर्तजापुर से गांव भौर सैंयदा निवासी अमृतपाल सिंह बाजवा, चनालहेडी से इंद्रजीत सिंह,ठसका मीराजी से सुरजीत सिंह चुनावी मैदान में खड़े है। वार्ड 14 लाडवा से गिरधारपुर निवासी सरूप सिंह सैनी, लाडवा से हरप्रीत सिंह चिम्मा, गांव लौहारा से ज्ञानी गुरदेव सिंह लौहारा, गांव मसाना से जसबीर कौर मासना, गांव किशनगढ़ से पलविन्द्र सिंह, भगवान नगर कालोनी पिपली से बलजिन्द्र सिंह चुनावी मैदान में खड़े है। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मतदान 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा, मतदान का समय प्रात: 08 बजे से सायं 05 बजे तक रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गणना की जाएगी।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में कुरुक्षेत्र से 47 हजार 170 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग:नेहा सिंह
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मतदान 19 जनवरी को होंगे। इन चुनावों में कुरुक्षेत्र जिले के 5 वार्डों से कुल 47 हजार 170 मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 22 हजार 300 पुरुष और 24 हजार 870 महिला मतदाता शामिल है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 12 मुतर्जापुर में बूथ नंबर 1 से 10 पर 8855 मतदाता जिनमें 4311 पुरुष, 4544 महिलाएं शामिल है, अपने मत का प्रयोग करेंगी। इसी तरह वार्ड 11 पिहोवा में 1 से 8 बूथ पर 7584 मतदाता वोट डालेंगे इनमें 3378 पुरुष और 4206 महिला मतदाता शामिल है। वार्ड नंबर 14 लाडवा में 10505 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे इनमें 4918 पुरुष और 5587 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि वार्ड 13 शाहबाद में 10571 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे इनमें 5095 पुरुष और 5476 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह वार्ड 15 थानेसर व धुराला में 9655 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे इनमें 4598 पुरुष और 5057 महिला मतदाता शामिल है।