बीट में करवाई जाएगी प्रतियोगिता, अच्छा कार्य करने वाले दरौगा व सफाई मित्र होंगे सम्मानित- डाॅ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त
निगमायुक्त ने दरोगाओं को मेरी बीट-मेरी पहचान का दिया मंत्र
कहा-पूरी मेहनत व लगन के साथ करें सफाई कार्य, स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर को टाॅप पर लाएं
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । स्वच्छ सर्वेक्षण में टाॅप रैंकिग लाने को लेकर नगर निगम आयुक्त डाॅ. वैशाली शर्मा ने शनिवार सांय निगम कार्यालय के सभागार में सफाई दरौगाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने दरौगाओं को मेरी बीट- मेरी पहचान का मंत्र देते कहा कि वह अपनी बीट को शहर की सबसे स्वच्छ व सुंदर बीट बनाएं। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
निगमायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था को लेकर चल रहे लगातार दौरों के दौरान देखने में आया है कि शहर में साफ-सफाई का स्तर अच्छा है। इसे लेकर नागरिकों को प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें ओर अच्छा कार्य कर साफ-सफाई के स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को सफाई मित्र का नाम दिया और कहा कि यही हमारे देश के असल हीरों है। क्योंकि यह लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। इन्हीं के कारण हमारा देश स्वच्छता की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों का वेतन काटकर अच्छा नहीं लगता, परंतु व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कदम उठाने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी माह फरवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हो सकता है। इसे लेकर सभी सफाई मित्र पूरी लगन के साथ सफाई कार्यों को करें। कोई भी कर्मचारी अनावश्यक छुट्टी न ले। सफाई कार्य के दौरान गली-मौहल्लों में नागरिकों को साफ-सफाई और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करते रहें। सड़क पर कहीं भी कचरा नहीं दिखना चाहिए और न ही कहीं कचरा का ढेर लगे। सड़कें व फुटपाथ साफ-सुथरे रखें। शहर की सफाई को चकाचक करें और अपनी बीट को सर्वश्रेष्ठ बनाएं। सड़क पर कहीं हाॅर्टीकल्चर वेस्ट, सी एंड डी वेस्ट या बेसहारा पशु दिखाई दे तो उसकी सूचना सम्बंधित सफाई निरीक्षक को दें, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। खाली प्लाॅट में कचरा दिखाई दे, तो उसे भी साफ कर दें। इस कार्य में आने वाले खर्चें को सम्बंधित प्लाॅट मालिक के सम्पत्ति कर में जोड़कर उसी से वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई नागरिक सफाई मित्र के कार्य में बाधा डालता है या कोई मारपीट करता है, तो उसकी सूचना कार्यालय को दी जाए। नगर निगम की तरफ से उस व्यक्ति पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र की सुरक्षा का जिम्मा हमारा है।
सोमवार से बीट में प्रतियोगिता होगी शुरू- निगमायुक्त ने कहा कि सोमवार से सभी बीट में साफ-सफाई को लेकर प्रतियोगिता शुरू करवाई जाएगी। निगम अधिकारियों की टीम रोजाना बीट का निरीक्षण करेगी और साफ-सफाई की निगरानी करेगी। कर्मचारियों की आउटपुट को भी चेक किया जाएगा। जिस दरौगा की बीट सबसे स्वच्छ मिलेगी, उस दरौगा व सम्बंधित सफाई मित्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सफाई मित्र अपने करनाल शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टाॅप रैंक दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। संसाधन को लेकर अगर किसी चीज की आवश्यकता है तो उसे भी अवश्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों से भी अपील की कि वह भी शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं सफाई मित्र, दोनो ही नगर निगम का हिस्सा हैं।
निगमायुक्त के संबोधन के बाद बैठक में मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों व सफाई दरौगाओं ने एक आवाज में कहा कि हम स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए तैयार हैं। सभी ने संकल्प लेकर निगमायुक्त को भरोसा दिलाया कि हम अपने शहर को देश का नम्बर वन शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजों में करनाल शहर श्रेष्ठ रैंकिंग होसिल करेगा।
बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह व संदीप कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह के अतिरिक्त नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के ईकाई प्रधान राम सिंह, प्रदेश सचिव शारदा व ईकाई सचिव राज कुमार मौजूद रहे।