पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कार्यक्रम में बच्चों से कहा आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के 32 वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए विद्या भारती सभागार गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में आयोजित समारोह में कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए छात्रवृत्तियां वितरित की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के साथ छात्रवृत्ति लेने वाले विद्यार्थी भी काफी उत्साहित नजर आए। विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से जीवन में आगे बढ़ने एवं भारतीय प्रशासिक सेवा में आने के लिए कई सवाल भी किए। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बच्चों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई बार असफलता भी मिलती है लेकिन निराश नहीं होना चाहिए। जीवन में असफल होने पर विश्लेषण करना चाहिए तथा अपनी कार्यशैली के साथ कमियों को भी खोजना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा को सही मार्गदर्शन के साथ मेहनत से हासिल करना चाहिए। उन्होंने महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना की सराहना की और कहा कि जीवन में आगे बढ़ने एवं सफल होने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को गलत रास्तों का त्याग कर सही मार्ग से सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मैसी समाज में एक सम्मान के साथ बच्चों को उन्नति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। समाज के बच्चे शिक्षित होकर समाज को ही मजबूत करने का कार्य करेंगे। समाजसेवी राजन जिंदल ने कहा कि मैसी समाज में एक सम्मान के साथ बच्चों को उन्नति के मार्ग पर प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। यह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा है। डा. शशि मित्तल ने समाज के निर्माण में जहां शिक्षा का अहम योगदान है, वहीं देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में भी शिक्षा का विशेष स्थान है। कार्यक्रम शिरकत करते हुए भूषण मंगला ने कहा कि विश्व स्तर पर आज जो भी भारत को सम्मान मिल रहा है वह शिक्षित समाज के कारण ही मिल रहा है। रवि अग्रवाल ने कहा कि समाज में लोग सहयोग तो बहुत से लोग करना चाहते हैं लेकिन मैसी संस्था ही सहयोग कार्य में उचित माध्यम बन रही है। मंच संचालन डा. मोहित गुप्ता ने किया। मैसी के प्रधान मुनीष मित्तल गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला ने पिछले 14 वर्षों में मैसी की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, अशोक गुप्ता, कपूर चंद गर्ग, ऋषि राम अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अजय गोयल डिम्पल, रमेश सिंघल, कपूर चन्द गर्ग, राज कुमार मित्तल, अजय गुप्ता, विजय गर्ग, विकास मित्तल, संजीव सीकरी, डा. माला राम बंसल, सौरभ चौधरी, बी.बी. जिंदल, सुमित गर्ग, श्रीकान्त बंसल, सुधीर कंसल, डी.के. गुप्ता, संजय गर्ग, विवेक गुप्ता, राज कुमार मित्तल, अमित गोयल, विनोद गर्ग, अजय गर्ग बन्टी, विपिन अग्रवाल, कैलाश गोयल, डा. आई.सी. मित्तल, निशी गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र नागवान, पुनीत गुप्ता, के.के. गुप्ता, रोशन लाल बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल, नितिन सिंगला, नीरज ऐरण, मनीष जिन्दल, विपिन गर्ग, प्रवीण गोयल, मुरारी लाल, पवन गर्ग, सुमन्त गोयल, राजीव गर्ग, विशाल गोयल गोलू, कनिष्क गर्ग, सुमित गर्ग, योगेश गर्ग, विनोद गर्ग, नवीन गोयल , बिमल गर्ग, सज्जन मित्तल इत्यादि मौजूद रहे।