दादा श्रीकृष्ण बंसल का सपना था पोते पोती बनें डाक्टर इंजीनियर,चारों ने किया सपना पूरा
माता पिता ने भी कारोबार की बजाये बच्चों को डाक्टर इंजीनियर बनने में किया पूरा सहयोग
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
हनुमानगढ़ (पीलीबंगा)। दादा और पिता ने जो सपना देखा था, वह बंसल परिवार के चारों बच्चों ने पूरा किया। 2 बच्चों के इंजीनियरबनने के साथ चचेरे भाई–बहन डा. मुकुल बंसल व डा. र्कीति बंसल ने एफ.एम.जी.ई. की पात्रता परीक्षा पास कर ली हैं। सोमवार कोपूरे दिन परिवार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। बीती रात नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एफ.एम.जी.ई. एग्जाम कानोटिफिकेशन अपनी अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया है।
इस परीक्षा को डा. मुकुल बंसल व र्कीति बंसल ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर समाज व क्षेत्र को गौरान्वित किया हैं। हालांकि दोनों कोइस बात का मलाल है कि सपना पूरा होने के समय दादा श्रीकृष्ण बंसल उनके साथ में नहीं है। पीलीबंगा से 2 बार नगर पार्षद वअग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे श्रीकृष्ण बंसल का वर्ष 2019 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकेपुत्र जितेन्द्र बंसल व सुरेन्द्र बंसल के अनुसार उन्हें आज खुशी है कि उनके बच्चों ने अपने दादा का सपना पूरा कर अपने दादा कोसच्ची श्रद्धांजली दी है।
सुरेन्द्र बंसल के अनुसार उनके बड़े भाई जितेन्द्र बंसल की पुत्री लोविना बंसल यू.एस.ए. की कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है तोउनका पुत्र मुकुल बंसल परीक्षा परिणाम के बाद अब डाक्टर बन चुके हैं। वहीं उनकी पुत्री डा. र्कीति बंसल ने भी अच्छे अंकों से यह परीक्षा पास की है, जबकि उनका पुत्र यश बंसल भावनगर बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान से रोबोटिक आटो मिशन में पढ़ाईकर रहा है। उन्हें खुशी है कि परिवार में 2 डाक्टर और बढ़े हैं।
परिवार में डाक्टर,इंजीनियर और पायलट
इससे पहले उनके मामा डा. ओमप्रकाश अग्रवाल आर्थो एम.एस. हैं, जबकि ममेरा भाई डाक्टर हिमांशु अग्रवाल एम.एस. लेपरोस्कोपिक सर्जन और उनकी धर्म पत्नी डा. चारु अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में राय सिंह नगर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चला रहे हैं, जबकि परिवार में दिवांशु कुछ दिन पहले ही पायलट बना है और कुछ दिन बाद उसकी देश की बड़ी एयरलाइन इंडिगो में ज्वाइनिंग है। वहीं दिवांशु का छोटा भाई अनु अग्रवाल जोधपुर एम्स में डाक्टरी की पढ़ाई पूरी कर जल्द डाक्टर बनने वाला है।
दादी व मां ने शिक्षकों जताया आभार
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार हर बच्चे में जरूरी है, तभी यह शिक्षा का सही महत्व और राष्ट्र के लिए योगदानसिद्ध होगा। दादी पुष्पा बंसल, माता मंजू बंसल एवं डा. र्कीति बंसल की माता कंचन बंसल ने दोनों के शिक्षकों का आभार जताया।जिनकी वजह से यह सपना पूरा हुआ। इन्होंने कहा कि अच्छे शिक्षक ही बच्चों को सही दिशा में जाने के साथ सफलता के शिखर परपहुंचा सकते हैं।
विधायक,पूर्व विधायक,अधिकारियों व नगर के गणमान्य लोगों ने दी परिवार को बधाई
बधाई देने वालों का लगा तांता: डा. मुकुल बंसल व डा. र्कीति बंसल के डाक्टर बनने की खुशी में विधायक विनोद गोठवाल, पूर्वविधायक धर्मेन्द्र मोची, पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल, एस.सी. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, शांतिलाल दफ्तरी, हीरालाल गौलछा, कैलाश गौलछा, संजय मांझू, सी.आई. नोहर ईश्वरानंद शर्मा, एस.डी.एम. अमिता बिश्नोई, तहसीलदार नवीन गर्ग, तरुण संघ अध्यक्ष अशोक खदरिया, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता सहित कस्बे के चिकित्सकों, गण्यमान्य नागरिकों ने जितेन्द्र गुप्ता व सुरेन्द्र बंसल को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।