भाजपा जिलाध्यक्ष,कैप्टन गुरमेल,सूबेदार रविंदर कौशिक व स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य ने दी नेताजी के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानी अमरनाथ शर्मा को श्रद्धांजली
भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आजादी की खुली सांस ले रहे हैं देशवासी,हमें अपने महापुरुषों पर गर्वःसुशील राणा
महापुरुष किसी जाति,धर्म या एक समाज के नहीं होते,बल्कि सभी के होते
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिटिश राज के खिलाफ संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता रहेःकैप्टन गुरमेल
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पूरे राष्ट्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई और अनेक स्थानों पर नेताजी के साथ आजाद हिंद फौज के सैनिकों,उनकी वीरांगनाओं,भारत के अग्रणी वीर योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करने के साथ श्रद्धांजली एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गये।इस अवसर पर नेताजी के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमरनाथ शर्मा की धर्मपत्नी वीरांगना सीता देवी को कैप्टन गुरमेल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा एवं सूबेदार रविंदर कौशिक एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य डा.आरके जांगड़ा ने सम्मानित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने वीरांगना सीता देवी को सम्मानित करते हुए कहा कि भारत को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लंबे समय तक एक परिवार विशेष और उनके चहेतों को ही भारत को स्वतंत्रता दिलाने का श्रेय देते हुए अनगिनत उन अमर बलिदानियों और सेनानियों को गुमनाम कर उनकी उपेक्षा की गई,लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महापुरुषों,शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को न केवल याद किया,बल्कि उचित सम्मान देने का काम किया। इस दिशा में आजादी का अमृत महोत्सव और नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाने की पहल की। आज उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानी अमरनाथ जी को श्रद्धांजली देने के साथ उनकी वीरांगना को सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है। क्योंकि भारत के अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य और बलिदान की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में चैन की सांस लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
कैप्टन गुरमेल सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिटिश राज के खिलाफ संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता रहे। उन्होंने अंग्रेजों की बेड़ियों से भारत माता को छुटकारा दिलाने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ विदेशी समर्थन से जंग लड़ी थी।अच्छा लगता है जब समाज भारत के वीर सपूतों को याद रखने के लिए आगे आता है।सूबेदार रविंद्र कौशिक ने कहा कि महापुरुष किसी जाति,धर्म या एक समाज के नहीं होते,बल्कि सभी के होते हैं। हम सभी को इनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी भूलना नहीं चाहिए साथ ही युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य डॉ.आरके जांगड़ा विश्वकर्मा ने कहा कि आज नेताजी की जयंती पर सेनानी अमीलाल की वीरांगना सावित्री देवी और उनकी बेटी शुभलता एवं नेताजी के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अमरनाथ की वीरांगना सीता देवी को सम्मानित करने का हमें सौभाग्य मिला।