एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र नगर में असामाजिक तत्वों के हौसले काफी बुंलद हो रहे हैं। इसी के चलते आज कुछ अज्ञात युवकों ने गत सायं गांधी नगर में कार्यरत एक जेबीटी अध्यापक पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
मास्टर सर्वजीत सिंह के आरोप के अनुसार वह राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर में जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत है और अथीरा गांव का निवासी है। गत सायं लगभग 5 बजकर 25 मिनट पर जब वह अपनी गाड़ी से अपने घर जा रहा था तो उसी गाड़ी के नीचे कुत्ता आ गया और उसने गाड़ी को रोक दिया। इसी बीच कुत्ता भाग गया लेकिन अभी वह इससे संभल भी नहीं पाया था कि पीछे से 3-4 अज्ञात युवकों ने आकर उस पर तेजधार पैंचकस से हमला बोल दिया। परिणामस्वरूप उसके खून बहने लगा। किसी प्रकार उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और उन्होंने उचित कार्रवाई के लिए शिकायत मांगते हुए कहा कि इसकी जांच करेंगे।
सर्वजीत सिंह ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर अपना उपचार करवाया और एमएलआर भी कटवाई, जिसकी प्रति पुलिस को भेज दी गई है।