नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने करनाल के कमेटी चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जय हिंद के नारे के साथ, वहां मौजूद सभी लोगों को नेताजी के विचारों को जीवन में अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के आंदोलन का बड़ा श्रेय दिया जाता है। उन्होंने नौजवानों को साथ लेकर आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई। आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी और देश के प्रति अपना दायित्व निभाने से कभी पीछे नहीं रहेगी।
इस मौके पर डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगाराम पूनिया, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा,अर्बन मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना, शहरी मंडल अध्यक्ष मोहन लोधी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी,जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक कुमार,पूर्व पार्षद वीर विक्रम,मनमीत बावा,अनीता जोशी, सुनील गुप्ता, रमेश मिड्ढा, सुनील मदान,अमित खुराना, गुलशन नारंग व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।