अजराना ने केंद्र सरकार औच्छे हथकंडे अपनाने का लगाया अरोप
संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 18 जनवरी। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करवाने के लिए आंदोलनरत किसानों में फूट डालने के लिए केंद्र सरकार औच्छे हथकंडों पर उतर आई है। मगर उनके मनसूबें सफल नहीं होंगे, क्योंकि हरियाणा के ही नहीं, अपितु देश भर के किसान एकजुट हैं और भाजपा सरकार के षड्यंत्रों को जानते हैं। भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर लगे आरोपों से रूष्ठ अजराना ने कहा कि प्रदेश के किसान उन्हें मसीहा मानते हैं और उनके एक इशारे पर जान तक कुर्बान करने को तैयार हैं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजराना ने बताया कि 26 जनवरी की प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर रैली में उमडऩे वाली किसानों की भीड़ से बौखलाई केंद्र सरकार अब अनाप-शनाप आरोप लगा कर आंदोलन को कमजोर करने का असफल प्रयास कर रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट को भी हथियार बना कर केंद्र सरकार मुंह की खा चुकी है।
अजराना ने कहा कि हरियाणा का किसान पंजाब सहित देश भर के किसानों के कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और सरकार की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरनाम सिंह चढूनी पिछले 20 सालों से किसान हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। अजराना ने दावा किया कि 26 जनवरी की टै्रक्टर रैली को लेकर प्रदेश भर के किसानों में जोश है और कुरुक्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान रैली में शामिल होंगे। इसी सिलसिले में लगातार किसानों के जत्थे कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वायदा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी किसान हित में नहीं, बल्कि पंजीपतियों के लिए कार्य करने में जुटी है। भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान हितों को दरकिनार करके औद्यौगिक घरानों के पक्ष में कानून व नीतियां बना रही है, जिसके किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजराना ने चेताया कि यदि किसानों को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया, तो फिर उसका परिणाम भी पहले जैसा होगा। इस दौरान उनके साथ श्री अकाल उस्तत चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के चेयरमैन ज्ञानी तेजपाल सिंह, गुरुद्वारा श्री बैकुंठधाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, प्रधान जसबीर सिंह वडै़च, शिरोमणि अकाली दल कुरुक्षेत्र जिला के शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहे।