Monday, February 24, 2025
Home haryana अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषितदेशभर के सभी राज्यों में लगभग 20 लाख विद्यार्थियों में से 138 निबन्ध चयनित

अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषितदेशभर के सभी राज्यों में लगभग 20 लाख विद्यार्थियों में से 138 निबन्ध चयनित

by Newz Dex
0 comment

एनडी हिन्दुस्तान

कुरुक्षेत्र। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि हिंदी निबंध लिखने की गतिविधि से छात्रों के ज्ञान के दायरे का विस्तार होता है जो कि शिक्षा के अहम उद्देश्यों में से एक है। उन्होंने सभी विजेता भैया-बहिनों को बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने में विद्या भारती के देशभर के चलने वाले विद्यालयों के लगभग 20 लाख विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में संस्थान के सचिव वासुदेव प्रजापति के निर्देशन में विषयों का चयन हुआ। इनमें शिशु वर्ग में ‘भगवान राम का जीवन चरित्र’, बाल वर्ग में ‘रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव’, किशोर वर्ग में ‘अयोध्या नगरी का वैभव’, तरुण वर्ग में ‘श्रीरामजन्मभूमि के 500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास’ विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्थान के संगठन सचिव गोविंद चंद्र मोहंत के मार्गदर्शन में आयोजित यह प्रतियोगिता हिन्दी माध्यम के अतिरिक्त उड़िया, बंगला, तेलगु एवं गुजराती भाषा में भी आयोजित की गई। देशभर की 37 प्रान्तीय समितियों से प्राप्त श्रेष्ठ निबन्धों में से समितिनुसार एवं वर्गानुसार 138 प्रथम आने वाले निबन्धों का चयन किया गया है, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संपूर्ण आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. ललित बिहारी गोस्वामी के सान्निध्य में हुआ।
डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर से शिशु वर्ग में दानिया परिहार, बाल वर्ग में भूमिका शर्मा, किशोर वर्ग में स्मृति शर्मा एवं तरुण वर्ग में सक्षम ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे। सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब से शिशु वर्ग में शरण्या शर्मा, बाल वर्ग में धनवी, किशोर वर्ग में हरसिमरत कौर, तरुण वर्ग में मारिया प्रथम रहे। हिमाचल शिक्षा समिति से शिशु वर्ग में अंबिका शर्मा, बाल वर्ग में अनन्या, किशोर वर्ग में कृषिका शर्मा एवं तरुण वर्ग में धृति वर्मा प्रथम रहे। हिन्दू शिक्षा समिति, हरियाणा से शिशु वर्ग में गायत्री, बाल वर्ग में ज्योति रानी, किशोर वर्ग में दिव्या एवं तरुण वर्ग में अंजलि भारद्वाज प्रथम रहे। समर्थ शिक्षा समिति दिल्ली से शिशु वर्ग में अरनव, बाल वर्ग में आरुष राजपूत, किशोर वर्ग में लवी यादव, तरुण वर्ग में रौनक जैन प्रथम स्थान पर रहे। शिशु शिक्षा समिति, पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में आध्या बिश्नोई व बाल वर्ग में तन्मय शर्मा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति, प.उत्तर प्रदेश से बाल वर्ग में रुद्र शर्मा, किशोर वर्ग में निधि एवं तरुण वर्ग में नंदिनी प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति, पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः निशांत ठाकुर, हर्ष यादव, लक्की सैनी एवं अंकित कुमार शर्मा प्रथम रहे। भारतीय श्री विद्या परिषद, उ.प्र. से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः आद्या, माधव पांडेय, बबीता, कनक राजपूत प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति उत्तराखंड से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः वासु शर्मा, मौ. कैफ कसाना, हेम्फू सर्मोन इंग्ति, अंशिका प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड से बाल, किशोर व तरुण वर्ग में यशोदा, अनुष्का सती, सिमरन नेगी प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति उत्तराखंड से शिशु वर्ग में वैष्णवी बोहरा, बाल वर्ग में खुशी प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से शिशु वर्ग में कुनाल सक्सेना, बाल वर्ग में पूनम प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उ.प्र. से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः वंश सिंह, आतिथेय प्रताप सिंह, अनन्या शर्मा व प्राची मिश्रा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अद्वैत नारायण मिश्रा, महिमा सोनी, आराध्या साहू, पूर्णिमा यादव प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अनुभव वर्मा, अथर्व मिश्रा, अरविंद कुमार व भावना प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति काशी में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः कार्तिक मौर्य, श्रेया यादव, प्रतिभा मोदनवाल, दिशा सिंह प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अंशू द्विवेदी, रूपाली श्रीवास्तव, अक्षया मिश्रा व रागिनी गुप्ता प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति कानपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः प्राची, सांची सिंह, आदर्श कुमार, अंशिका त्रिपाठी प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति काशी से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अंशिता पांडेय, यशी सिंह, दीक्षा ओझा व श्रेयशी सिंह प्रथम रहे।
भारतीय शिक्षा समिति बिहार से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः साक्षी मौर्या, अमन कुमार दास, श्रेया कुमारी व स्मृति आनंद प्रथम रहे। लोक शिक्षा समिति, बिहार से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः आयुषी कुमारी, परी सिंह, आदित्य कुमार सिंह व राफिया नदीम प्रथम रहे। विद्या विकास समिति झारखंड से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः गणेश कर्मकार, माही कुमारी, चाहत कुमारी, सुमित कुमार प्रथम रहे।
विद्या भारती संस्थान, जयपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः शानवी मीना, आदित्य सिंह राठौड़, निशा मीना, शगुन सैनी प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान, जोधपुर से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः राहुल चौधरी, दिपाली मालवीय, सुमन व हरीश पालीवाल प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान, चितौड़ से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः सुफियाना, गौरव मीणा, शिवानी डामोर, ऋषिका साहू प्रथम रहे।
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, मध्य प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः दिव्यांशी गोयल, मिनाक्षी चौहान, दुष्यंत सिंह गुर्जर व मुस्कान मिश्रा प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति म.प्र. से शिशु, बाल, किशोर वर्ग में क्रमशः आकाश कुशवाह, पियु विश्वकर्मा, सलोनी पाल प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा परिषद म.प्र. से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः आरू नामदेव, अस्मिता लोधी, सुनिधि पांडेय, दिशा केशरवानी प्रथम रहे। सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः मिनाक्षी चन्द्रा, दामिनी ठाकुर, तनु प्रभा साहू, तरुण बंजारे प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा संस्थान, छत्तीसगढ़ से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः काव्या श्रीवास, झरना जाल, तृप्ति बंजारे, तानिया बंजारे प्रथम रहे। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, मालवा से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः धैर्य गोयल, प्रतीक विश्वकर्मा, दिशा कुमावत, अर्पिता जोशी प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति, मालवा से शिशु, बाल व किशोर वर्ग में क्रमशः हर्षिता नन्देड़ा, अमित चौहान, सिद्धि जैन, राधा चावड़ा प्रथम रहे।
शिक्षा विकास समिति, ओडिशा में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः देबांशी बेहेरा, प्रज्ञाज्योति दोरा, मंदाकिनी राउल व दिप्तिमयी सिंह प्रथम रहे। श्री सरस्वती विद्या पीठम् आंध्र प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर वर्ग में क्रमशः के.लक्ष्मी हमसिनी, के.अभिंगा, नाहदी ऐमन प्रथम रहे। विवेकानन्द विद्या विकास परिषद्, दक्षिण बंगाल में शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः अहाना होरे, सुगंधा गोस्वामी, स्वर्णा बिस्वास और सौम्या चटर्जी प्रथम रहे। विद्या भारती गुजरात प्रदेश से शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में क्रमशः पल्लवी अरविंद भुडीया, सुथार जैमीन नवीनभाई, कृतज्ञ भावेशभाई कमाणी और निशा मंडल प्रथम रहे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00