गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। समारोह का शुभारंभ विधि पूर्वक हवन के साथ किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने समारोह में उपस्थित अतिथि महानुभावों का परिचय करवाया ।तत्पश्चात कक्षा द्वादश के छात्रों द्वारा विद्यालय में बिताए समय के अपने अनुभवों को साँझा किया गया। अनुभव कथन की श्रृंखला में छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साँझा करते हुए कहा कि यह विद्यालय एक लघु भारत का स्वरूप है। यहाँ अनेक राज्यों के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय में हमें परिवार की अनुभूति होती है। तत्पश्चात कक्षा द्वादश के कक्षाचार्यों ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। छात्रावास के मुख्य पर्यवेक्षक तेजबीर सिंह ने छात्रों को देश प्रेम, राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र उन्नति में सहायक बन निरंतर सफलता के शीर्ष को छूने की शुभकामनाएँ दी।
इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आचार्य बसंत कुमार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आचार्यों से प्राप्त संस्कार एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में उनका प्रचार -प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को अपनी अलग पहचान बनाने और सोच -विचार कर उचित मार्ग का चुनाव करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ॰ घनश्याम शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में आत्मसम्मान , आत्मनिर्भरता और अच्छे चरित्र को अपनाकर आगे बढ़ने और भविष्य में विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक छात्र को सामूहिक फोटोग्राफ के रूप में एक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रणधीर वालिया एवं सदस्य अखिलेश गुप्ता ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और छात्रों को आशीर्वाद दिया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।