एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । उत्कृष्ट हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की कला कीर्ति भवन में आयोजित 10 दिवसीय प्रदर्शनी गांधी शिल्प बाजार का रविवार को समापन हो गया। हरियाणा कला परिषद, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार तथा ग्रीनवैल चिल्ड्रन सोसायटी, नागौर द्वारा 31 जनवरी से शुरु हुए गांधी शिल्प बाजार के समापन पर संगीत विकास कला मंच कुरुक्षेत्र के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न भागों से 70 कारीगरों और बुनकरों ने दस दिन तक कला कीर्ति भवन के प्रांगण में बिक्री के लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करके अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न शिल्प प्रस्तुत किए गए जिनमें जूट, सूखे फूल और कढ़ाई और बिहार और पश्चिम बंगाल से मधुबनी पेंटिंग, दक्षिण भारत से कसूती साड़ियाँ, गुजराती कढ़ाई और पैच वर्क, बनारसी साड़ियाँ, पत्थर की नक्काशी, उत्तर प्रदेश से ज़री ज़रदोज़ी, राजस्थान से लकड़ी के सामान और बर्तन, सहारनपुर का फर्नीचर, जम्मू कश्मीर की शॉल और चादरें, आगरा की जूतियाँ, हिमाचल प्रदेश के ऊनी वस्त्रों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। जम्मू और कश्मीर के स्थानीय शिल्प जैसे बसोहली शॉल, पश्मीना शॉल, कश्मीरी कढ़ाई, बसोहली पेंटिंग, बिन्ना शिल्प आदि का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस तरह की प्रदर्शनी जिसे देश भर में गांधी शिल्प बाज़ार के नाम से जाना जाता है, कला कीर्ति भवन में तीसरी बार आयोजित की गई, जिसकी आगंतुकों ने भरपूर प्रशंसा की। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी और एक ही छत के नीचे विविध भारतीय शिल्पों का उत्सव था जो मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल के विचार को बढ़ावा देता है। इतना ही नहीं उत्सव के समापन पर संगीत विकास कला मंच की ओर से स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया। परिसर में लगाए गए खुले मंच पर राकेश कुमार ने लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में, रितु गुप्ता ने अजीब दास्तान हैं ये जैसे पुराने दौर के नगमों के साथ भरपूर तालियां बटौरी। गांधी शिल्प बाजार में मंच देने के लिए संगीत विकास कला मंच के कलाकारों ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रीनवैल सोसायटी से साहब सिंह, हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रभारी धर्मपाल गुगलानी, विकास शर्मा, देवीदत्त, संजीव छाबड़ा, सपना रानी उपस्थित रहे।