हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव कनीपला के राजकीय स्कूल में किया परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन प्रणाली से विद्यार्थियों को दिए तनाव से मुक्त होकर परीक्षाएं देने के टिप्स
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी भी आईएएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को उर्तीण कर रहे है। इन स्कूलों से आईएएस और अन्य उच्च पदों को हासिल करने के सैकड़ों उदाहरण सबके सामने है। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को राजकीय स्कूलों में शिक्षा के लिए भेजना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को गांव कनीपला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी ने दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑन लाइन प्रणाली के माध्यम से देश के करीब साढे तीन करोड़ विद्यार्थियों को 8वें अंक के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम के दौरान तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्पष्टï कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान खूब पढऩा चाहिए और बिना तनाव के परीक्षा देनी चाहिए। सभी विद्यार्थियों का एक लक्ष्य होना चाहिए कि पढक़र अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करे ना कि अधिक से अधिक अंक हासिल करे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित करने का काम कर रहे है। इन परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को मानसिक रूप से तनाव में नहीं रहना है, बच्चें स्कूल में खेले, कूदे और निरंतर कक्षाएं लगाकर ज्ञान अर्जित करे तथा तनाव मुक्त होकर परीक्षाएं दे। सभी विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी दिनचर्या पर पूरा फोकस रखना चाहिए और किसी प्रकार की लापरवाही भी नहीं बरतनी चाहिए। इस समय विद्यार्थी को अपने सारे कार्य समय पर करने का प्रयास करना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा आत्मविश्वास मन में रखना होगा और परीक्षा को पर्व की तरह मनाना चाहिए ना कि तनावग्रस्त होकर रहना चाहिए। बच्चों को परीक्षाओं के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो वह शिक्षकों, अभिभावकों या दोस्तों से साझा करनी चाहिए ताकि समस्या का समाधान संभव हो सके। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर केवल परीक्षाओं पर फोकस करने की जरूरत है, जो विद्यार्थी बिना तनाव के अच्छी तैयारी करेगा उसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अंत में डीईओ संतोष शर्मा व स्कूल की प्रिंसिपल कृष्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी, बीईओ इंदू कौशिक, प्रिंसीपल कृष्णा देवी, सरपंच गगनदीप कौर, राम मेहर सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।