Monday, February 24, 2025
Home Kurukshetra News टूगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के साथ 11 फरवरी को 12 बजे पंचायत भवन में मनाया जाएगा सुरक्षित इंटरनेट दिवस:नेहा सिंह

टूगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के साथ 11 फरवरी को 12 बजे पंचायत भवन में मनाया जाएगा सुरक्षित इंटरनेट दिवस:नेहा सिंह

by Newz Dex
0 comment

एनडी हिन्दुस्तान

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए फरवरी के दूसरे मंगलवार को दुनिया भर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष सुरक्षित इंटरनेट दिवस 11 फरवरी, 2025 को पंचायत भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे टूगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के तहत मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि और सीएचसी सेंटर के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई)11 फरवरी, 2025 को एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है। आईएसईए परियोजना के तहत आयोजित इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करना है।
उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एनआईसी हरियाणा की ओर से स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। ये कार्यशालाएं साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने, प्रमुख साइबर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रतिभागियों को प्रभावी शमन तकनीकों से लैस करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट जितना उपयोगी है उतना ही साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधडी के मामले सामने आ रहे है। इसलिए नागरिकों को फिनिशंग अटैक, नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से संवेदनशील जानकारी चोरी करना, फेक बैंक कॉल और केवाईसी फ्रॉड, यूपीआई और डिजिटल पेमेंट धोखाधडी, सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स धोखाधडी, बायोमेट्रिक और आधार फ्रॉड, रैनसमवेयर और स्पाइवेयर अटैक से बचने की जरूरत है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00