खादी संस्थान में विद्यार्थियों ने खादी निर्माण में गंभीरता से रूचि दिखाई
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। स्कूलों तथा शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों की खादी से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चे व युवा खादी उत्पादन संस्थानों में भी पहुंचते हैं। खादी में रोजगार के भी अवसर हैं। इसी उद्देश्य से स्कूली बच्चों को स्किल तथा वोकेशनल एजुकेशन की जानकारी देने के लिए उन्हें व्यावसायिक केंद्रों तथा खादी उत्पादन इकाइयों का अवलोकन करवाया जा रहा है। लगातार विभिन्न विद्यालयों के बच्चे खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ भी पहुंचे रहे हैं। राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल सांघण कैथल से बच्चे कुरुक्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में पहुंचे। इन बच्चों एवं उनके साथ आए शिक्षकों का खादी संस्थान के सचिव एवं संचालक सतपाल सैनी ने स्वागत किया। सतपाल सैनी तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को पूरे संस्थान का अवलोकन करवाने के साथ उत्पादन की प्रक्रिया की तथा बारीकियों को समझाया। यह विद्यार्थियों का दल अध्यापिका गीता रानी, अलका, अध्यापक राम मेहर शर्मा तथा कुलदीप सिंह के साथ आया था। विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षकों ने कहा कि यहां बच्चों के साथ खादी उत्पादन की प्रक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा है। बच्चों ने खादी को बहुत पसंद किया है। शिक्षकों ने कहा कि खादी संस्थान में कितने बेहतरीन एवं सुंदर कपड़ों का निर्माण हो रहा है। खादी संस्थान भारत सरकार के स्वदेशी के नारे को सार्थक कर रहा है। इस मौके पर साथ आए शिक्षकों को सचिव सतपाल सैनी ने सम्मानित भी किया। विद्यार्थियों ने खादी संस्थान के धर्मेंद्र शर्मा, विशाल, विनोद, बुनकर रहीश, इरशाद, बानो, नदीम, राधा रमन मंदिर के प. राजेश शर्मा इत्यादि के सहयोग खादी की बुनाई व कताई के साथ खादी कपड़े के निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।