एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । शुगरफेड हरियाणा चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी कामों पर दिल्ली में जनता नें मुहर लगाकर साबित क दिया कि सरकार अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ, सबका विकास के अपने नारे को चरितार्थ कर रही है।
अपने कुरुक्षेत्र आवास पर पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन डागर नें कहा कि दिल्ली में प्रचण्ड जीत के बाद बीजेपी सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.शुगरफेड चेयरमैन नें कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अकर्मक चुनाव प्रचार अभियान और भाजपा संगठन की रणनीति के आगे विपक्ष बेबस और लाचार नजर आया।
उन्होंने कांग्रेस और आप पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं इनकी असलियत जनता जान चुकी है। धर्मबीर डागर नें हरियाणा के सीएम और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली व संगठन को भी दिल्ली जीत मे भूमिका अदा करने पर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी नें हरियाणा और यमुना के नाम पर गंदी पॉलिटिक्स का पर्दाफाश कर दिया, सीएम नें हरियाणा द्वारा पानी में जहर मिलाने जैसे गंभीर आरोपों पर केजरीवाल को घेरा और चेतावनी भी दी। उन्होंने कांग्रेस पर कहा कि कांग्रेस अब अंतिम सांस गिन रही है।
किसानो, युवाओं, बुजुर्गो, महिलाओं व कर्मचारी, व्यापारी को समर्पित रहे नायब सैनी के 100दिन
शुगर फैड हरियाणा चेयरमैन धर्मवीर सिंह डागर ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पुरे होने पर कार्यकर्ताओं, संगठन और जनता को बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी के 100 दिन मजदूर, किसान, कमेरे, व्यापारी, कर्मचारी, किसान और युवाओं को समर्पित रहे हैं. हरियाणा की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश नॉन स्टॉप विकास के पथ पर अग्रसर है.