नि:शुल्क सुविधाएं देने के लिए हरियाणा सरकार के प्रति जताया आभार
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़। फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड की ऐतिहासिक धरा पर विगत 38 सालों से आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में देश ही नहीं, अपितु विदेश के व्यापारी भी खुद को भाग्यशाली समझते हैं। ऐसे ही थाईलैंड से आए थाई डीडी ग्रुप ने मेले में स्टॉल लगाए जाने से लेकर फ्री आवासीय सुविधाएं दिए जाने पर हरियाणा सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।
हरियाणवी चौपाल के समीप एफसी-34 नंबर स्टाल पर थाईलैंड का श्रृंगार सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां सुंदर-सुंदर ईयररिंग, हेयर क्लिप, रंग-बिरंगे हेयर बैंड, ब्रासलेट, लेडिज बैग, पर्स, हैट, फोन चार्म, चेन, टी-शर्ट, खिलौने, मोबाइल कवर, अंगूठी आदि उत्पाद बेचे जा रहे हैं। बैंकाक व थाईलैंड के शहर चिआंग माई से आए 15 सदस्यीय समूह के सदस्यों कैमिम, ब्रेम्दा, जेनिफर आदि ने बताया कि भारत के अलावा उन्होंने तुर्की, चीन, वियतनाम और अफगानिस्तान में भी अपनी स्टॉल लगा चुके हैं। सूरजकुंड में उनका आना पांचवी बार हुआ है। उनका कहना है कि जितना आनंद एवं सुकून उन्हें यहां आकर मिलता है उतना और कहीं नहीं मिलता।