आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक में 63 मीटर ऊंचे मेमोरियल टॉवर के टॉप पर हाईस्पीड लिफ्ट से महज 25 सेकेंड में पहुंचे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज, निरीक्षण कर ली लिफ्ट की कार्यप्रणाली की जानकारी
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने मेमोरियल टॉवर के टॉप पर पहुंच अम्बाला छावनी का मनमोहक दृश्य देखा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज गत दिनों शहीद स्मारक में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दस दिनों के भीतर मेमोरियल टॉवर की लिफ्ट चालू करने के दिए थे निर्देश
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में अम्बाला छावनी में बन रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक के 63 मीटर ऊंचे मेमोरियल टॉवर में लगाई गई हाईस्पीड लिफ्ट में बैठ अंतिम 12वें फ्लोर तक पहुंच निरीक्षण किया और लिफ्ट की कार्यप्रणाली को चेक किया।
मेमोरियल टॉवर में हाईस्पीड लिफ्ट लगते ही कैबिनेट मंत्री श्री विज आज लिफ्ट में बैठे और महज 25 सेकेंड में वह ग्राउंड फ्लोर से 12वें फ्लोर पर पहुंच गए। ऊंचाई पर पहुंचते ही मेमोरियल टॉवर में लगाई गई खिड़कियों के माध्यम से उन्होंने पूरी अम्बाला छावनी का मनमोहक दृश्य देखा। गत दिनों ही हाईस्पीड लिफ्ट को लगाया गया था जिसका उन्होंने आज निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मेमोरियल टॉवर में लगी दोनों लिफ्टों की कार्यप्रणाली के बारे में मंत्री अनिल विज को बताया। उन्होंने बताया टॉवर में दो हाई स्पीड लिफ्ट लगाई गई है जोकि सामान्य लिफ्ट से काफी बेहतर होती हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लिफ्ट में 16 लोगों की क्षमता है और यह लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से सबसे ऊपर अंतिम 12वें फ्लोर तक महज 25 सेकेंड में पहुंचती है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से मेमोरियल टॉवर के अंदर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टॉवर के सबसे ऊपरी फ्लोर से समूची अम्बाला छावनी का मनमोहक दृश्य दिखता है और यहां पर आने वाले लोगों को यह काफी पसंद आएगा। इसके उपरांत अनिल विज ने टॉवर के 10वें एवं अन्य फ्लोर पर भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल एक्सईएन नवीन राठी के अलावा भाजपा नेता विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, हर्ष बिंद्रा, प्रमोद लक्की, रवि बुद्धिराजा सहित अन्य मौजूद रहे।
बता दें कि बीती छह फरवरी को शहीद स्मारक में निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल विज ने मेमोरियल टॉवर में निरीक्षण किया था, मगर टॉवर की लिफ्ट चालू नहीं मिलने पर इसे दस दिनों में चलाने के निर्देश दिए थे।