कर्ण कमल कार्यालय में भाजपा उम्मीदवारों को किए गए टिकट वितरित
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । करनाल से विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। डबल इंजन की सरकार के साथ इस चुनाव में जीत दर्ज करके ट्रिपल इंजन की सरकार आम के जनहितैशी कार्य करेगी। विधायक जगमोहन आनंद रविवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में नगर निकाय प्रत्याशियों को टिकट वितरण के दौरान बोल रहे थे।
नगर निगम चुनाव को लेकर जो सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई थी। उस सूची के अनुसार भाजपा के कर्ण कमल कार्यालय में उम्मीदवारों को टिकट वितरित किए गए। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव करनाल जिला में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इसी तरह अब नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के सभी उम्मीदवार विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की विकासात्मक सोच को आजमा कर देख लिया है। आज करनाल में तेज गति से विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है। आने वाले 2 मार्च को जनता कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर शहरों की सरकार बनाने का कार्य करेगी।
*उम्मीदवार जोश और उत्साह के साथ जनता के बीच जाएंः विधायक जगमोहन आनंद*
विधायक जगमोहन आनंद ने सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि जोश और उत्साह के साथ जनता के जाएं। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार के कार्यकाल में करनाल जिला में अनेक विकास कार्य हुए हैं। तेज गति से विकासकार्यों को आगे भी बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा की नीति और रीति पर चलते हुए सभी उम्मीदवार जनता के बीच जाएं। उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें विजयी बनाएगी।
इस दौरान पूर्व स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, असंध विधायक योगेंद्र राणा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता, भाजपा नेता अमरनाथ सौदा, सुनील गोयल व अन्य मौजूद रहे।