एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । एनए कल्चरल सोसाइटी द्वारा इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के संयुक्त सहयोग से वाह वोमेनिया-एक्सीलेंस अवार्ड सीज़न 4 का आयोजन सेक्टर 38 स्थित रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम, चंडीगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी की उन 180 महिलाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में अपने महत्वपूर्ण योगदान और जनकल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा, सम्मानित अतिथि संजीव व सारा और एक्टर दिविता जुनेजा, विशेष अतिथि इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा, एनए कल्चरल सोसाइटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्ढा, इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा, वाईस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता, सेक्रेटरी मोनिका आर्या,जॉइंट सेक्रेटरी कुलविंदर, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद एनए कल्चरल सोसाइटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिड्ढा ने सोसाइटी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वाह वोमेनिया सिर्फ एक अवार्ड शो नहीं, बल्कि उन महिलाओं के प्रयासों की सराहना करने का मंच है, जिन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए कठिनाइयों का सामना किया। इस आयोजन से जुटाए गए फंड से 101 जरूरतमंद व अनाथ लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने की महत्वपूर्ण पहल की जाएगी।
इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा ने भी इस अवसर पर कहा कि सोसाइटी द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्य सराहनीय हैं। इनर व्हील क्लब ने भी सोसाइटी के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए फर्स्ट सेंचुरी इंवॉइरो इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में समाज सेवियों के अलावा डॉक्टर, शिक्षक, वकील, बैंकर, कलाकार, उद्यमी, लेखक, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, गृहिणी, आहार विशेषज्ञ, फिटनेस प्रशिक्षक, सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता, मोटिवेशनल स्पीकर, खिलाड़ी और अन्य को भी सम्मानित किया गया।मंच का संचालन स्मार्टेस्ट वुमन ऑफ चंडीगढ़ शैली तनेजा और एजुकेटर ज्योति खन्ना ने किया।