नगर निकाय चुनावों में सख्ती से करनी होगी एमसीसी की पालना, 12 मार्च तक एक्टिव मोड में रहेंगे नोडल अधिकारी
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में नगर परिषद थानेसर आम चुनाव, इस्माईलाबाद व लाडवा उप चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। इन चुनावों में नोडल अधिकारी हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार आदर्श चुनाव आचार संहिता(एमसीसी)की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी नोडल अधिकारी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने नगर निकाय चुनावों को लेकर जारी आदेशों में कहा है कि 2 मार्च को थानेसर नगर परिषद में प्रधान पद के साथ-साथ 32 वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान होना है। इसी तरह इस्माइलाबाद नगर पालिका में प्रधान पद के लिए उप चुनाव तथा लाडवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव होना है। इन चुनावों को निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन चुनावों में परिवहन प्रबंधन के लिए डीआईओ कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह मैन पावर प्रबंधन के लिए डीटीओ, डीएफएससी, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए सम्बन्धित आरओ व एआरओ, डीआईओ एनआईसी व डीआईपीआरओ की ड्यूटी लगाई है।
उन्होंने कहा कि मटेरियल मैनेजमेंट के लिए सम्बन्धित आरओ व एआरओ, एमसीसी की पालना करवाने के लिए आरओ व एआरओ, शराब की अवैध बिक्री के लिए डीटीसी आबकारी, आबजर्वर के लिए डीटीसी सेल, कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया मैनेजमेंट के लिए डीआईपीआरओ, कंप्यूटराइजेशन के लिए डीआईओ एनआईसी व इलेक्शन रिपोर्ट के लिए नगराधीश कुरुक्षेत्र को नियुक्त किया है। सभी नोडल अधिकारी चुनावों की ड्यूटी को नियमानुसार पूरी करेंगे, अगर किसी स्तर पर भी एमसीसी के आदेशों की उल्लंघना की तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।