नप प्रधान पद के लिए 6 नामांकन पत्र पाए गए सही
वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी महक का नामांकन पत्र हुआ रद्द
19 फरवरी को सायं 3 बजे तक वापस ले सकते है नामांकन पत्र
2 मार्च को होगा मतदान
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । जिला नगर आयुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में प्रधान व 32 वार्डों में पार्षद पद के लिए आम चुनाव होने जा रहे है। इन चुनावों के लिए पार्षद पद के लिए 122 नामांकन पत्र भरे गए थे, इनमें से वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद की प्रत्याशी महक के दस्तावेज पूरे ना होने के कारण नामांकन पत्र रद्द किया गया है।
डीएमसी सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में प्रधान पद व 32 वार्डों में पार्षद पद के लिए 122 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, इनमें से एक का नामांकन पत्र रद्द किया है और 121 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस पद के लिए कोमल चौहान, माफी देवी, राज बाला, रत्न कौर, सुनीता कुमारी व रुकमणी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है।
उन्होंने कहा कि मतदान 2 मार्च को करवाया जाएगा, वहीं मतगणना 12 मार्च को करवाई जाएगी। नगर परिषद चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं,19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। इन चुनावों के लिए निर्धारित शैडयूल के अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।