संलिप्त लोगों के विरुद्ध जुर्माने के साथ-साथ की जा रही कानूनी कार्यवाही
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा अवैध खनन करने वालो के खिलाफ लगातार प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। अरावली क्षेत्र के महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संभावित क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्यालय के महानिदेशक द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध शिकंजा कसते हुए जुर्माना भी लगाया गया है।
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिले के गाँव मौसमपुर एवं बिहारीपुर की पंचायती एवं निजी जमीन से मिट्टी/बजरी का अवैध खनन करवाने वाले जमीन मालिकों एवं वाहन मालिको के खिलाफ 17.02.2025 को दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा 09.02.2025 को गाँव सोहला की सीमा से अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में कल 18.02.2025 को अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों से 1,49,826 रुपए की वसूली की गई है। इसके अतिरिक्त 14.02.2025 को पकड़े गये ट्रक मालिकों से भी 3,20,500 रूपये जुर्माने की राशि सरकारी खाते में जमा करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु जिले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन ना करे एवं अवैध खनन करने वालों के जानकारी जिला प्रशासन को दें ताकि एनजीटी के आदेशों के अनुसार कार्यवाही की जा सके।