एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । कॉलेज के आईआईसी एवं इंक्यूबेशन स्किल डवलेपमेंट एंड एम्प्लाइमेट जनरेशन सेल नए स्टार्टअप पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को किस प्रकार से उत्पादन को बाज़ार में फिट किया जाता है और नए विचारों का वाणिज्यकरण किया जाता है इसके बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज की रनवे इंक्यूबलेटर की कार्यक्रम प्रतिनिधि, स्वरलीन कौर और अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित करियर काउंसलर, श्री सुमित वासन मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम का संयोजन आईआईसी कॉर्डिनेटर विवेक नरूला और अनीता मौदगिल ने किया।
स्वरलीन कौर ने छात्राओं को नए स्टार्टअप्स के संभावित विचारों और समस्याओं के समाधान पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कॉलेज में चल रहे विभिन्न स्टार्टअप्स की जानकारी देकर छात्राओं को नवाचार के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रिसिपल, डॉ. मीनू जैन ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के एक्सटेंशन लेक्चर छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो उन्हें अपने करियर की दिशा में सही निर्णय लेने में मदद करेंगे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने विशेष रूप से प्रश्न पूछने का अवसर प्राप्त किया, जिससे उनकी जिज्ञासा भी बढ़ी।
आईआईसी के अन्तर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाने के लिए विज्ञान विभान व आईआईसी संयुक्त तत्वाधान ने भूभौतिकी में करियर की सभावनाओं पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित करवाया। जिसके मुख्य प्रवक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूभौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भगवान सिह चौधरी रहे।करियर संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रौफसर डॉ. चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष के विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत नियुक्तिया प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संयोजन आईआईसी कॉर्डिनेटर विवेक नरूला, कार्यक्रम कन्वीनर सुनीता कौशिक और कनिका गोयल द्वारा किया गया।