एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । जिला टास्क फोर्स ने बाल मजदूरी को रोकने के लिए कुरुक्षेत्र के बाबैन की मार्किट में जाकर दुकानदारों को जागरूक किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण पंचाल, लेबर विभाग से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार , मानव तस्करी निरोधक इकाई से एएसआई राजतिलक सिंह ,जिला बाल संरक्षण इकाई से रिचा और एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला सह संयोजक रामलाल सिरसल ने दुकानों पर जाकर जागरूक किया। दुकानदारों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। ऐसे जागरूक कार्यक्रम प्रत्येक गांव में चलाए जाने चाहिए। ताकि समाज को ऐसी कुरीतियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स बाल मजदूरी पर कार्य कर रही है, इसके लिए यह बधाई की पात्र हैं। दुकानदारों ने कहा कि वे भरपूर प्रयास करेंगे कि अपने शहर व आसपास के गांव की दुकानों पर कोई 18 साल से कम का बच्चा काम न करे। जिला टास्क फोर्स का पूरा सहयोग करेंगे।
जिला टास्क फोर्स ने कहा कि बाल मजदूरी समाज के लिए अभिशाप है। बाल मजदूरी लड़की और लड़के के समग्र विकास को प्रभावित करता है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पैसे कमाने की क्षमता, व्यक्तिगत सुरक्षा, कानूनी अधिकार शामिल है। अगर हमें बाल मजदूरी का पता चलता है तो हमें उनकी तुरंत जानकारी उपयुक्त अधिकारियों जैसे बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन,ग्राम सरपंच, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्कूल शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी एक अवैध अपराध है और इसमें 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक जुर्माना और सजा का प्रावधान है। दुकानदारों ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए हम लोगों को जागरूक भी करेंगे। हम सबको मिलकर कुरुक्षेत्र जिले को बाल मजदूरी से मुक्त करवाएंगे। यह हम सब की जिम्मेदारी है। इस सामाजिक बुराई को हम सभी मिलकर खत्म कर सकते है, क्योंकि यह बच्चों के पढऩे की उम्र है और इस समय हम किसी न किसी कारण से अपने बच्चों को बाल मजदूरी में लगा देते हैं। यदि वह आपके समझाने पर भी नहीं मानता तो उपरोक्त अधिकारियों से इसके बारे में आप सूचित कर सकते हैं।