एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक। टीकाराम कन्या महाविद्यालय सोनीपत में हुई राज्य स्तरीय विभिन्न अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, उपप्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप (मोनू) और जाट कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि सोनीपत के टीकाराम कन्या महाविद्यालय में हुई रंगोली प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र साहिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजनीतिक विज्ञान विभाग व लीगल सेल द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमए अंग्रेजी के प्रथम वर्ष के छात्र जतीन मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बीए द्वितीय वर्ष के छात्र यश राज हुड्डा ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. शबनम राठी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. रीतू रानी, डॉ. शीशपाल राठी, सुंदर सिंह दिमाना मौजूद रहे।