रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर किया “नेताजी एक्सप्रेस”
रेल मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती से पहले दी मंजूरी
यह ट्रेन बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है
बंगाल चुनाव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती से पहले केंद्र सरकार ने खोला घोषणाओं और सौगातों का पिटारा
बंगाल या भारत में नहीं,दुनियाभर में है नेताजी को राष्ट्रनायक मानने वाले,इनके लिये सुखद समाचार
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,20 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और बंगाल के विधानसभा चुनावों से पहले भारत सरकार कई शानदार घोषणाएं कर चुकी है। इन घोषणाओं का असर ना केवल बंगाल में,बल्क राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को चाहने वाले भारत सहित दुनियाभर के लोगों के लिये सुखद समाचारों से कम नहीं है। भारत सरकार ने इस साल नेताजी की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को देश-दुनिया में स्मरणोत्सव की घोषणा की थी। इसके बाद हर साल नेताजी जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाने की अधिसूचना भी एक दिन पहले जारी हो चुकी है। अब इसी श्रृंखला में भारत सरकार ने अगली घोषणा रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस” कर दिया है। यकीनन यह घोषणाएं राष्ट्र नायक नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के साथ उन्हें चाहने वाले दुनियाभर के लोगों के लिये अच्छी खबरें है। यह उल्लेखनीय है कि हावड़ा-कालका मेल बहुत लोकप्रिय और भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है। हावड़ा-कालका मेल दिल्ली होते हुए हावड़ा (पूर्व रेलवे) और कालका (उत्तर रेलवे) के बीच चलती है।