एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। मूल्यांकन और आकलन शिक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण तत्व हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि शैक्षिक प्रभावी और परिणाम जनक हो। इस संदर्भ में C.B.S.E पंचकुला द्वारा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में दो दिवसीय(22-23/फरवरी /2025) क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों की तकनीकी एवं शैक्षिक क्षमताओं का विकास करना था, जिसके माध्यम से आचार्य प्रभावी ढंग से छात्रों की प्रतिभा का आकलन एवं मूल्यांकन कर सकें। दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु डॉक्टर कुसुम अहलावत, प्राचार्य (प्रताप पब्लिक स्कूल, करनाल )एवं सपना सिंह, प्राचार्य (द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, कैथल) प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
डॉक्टर कुसुम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मूल्यांकन की सही प्रक्रिया से ही शिक्षक यह ज्ञात कर सकता है कि विद्यार्थियों ने शिक्षण के दौरान कितना ज्ञान अर्जित किया है। इसलिए हमें assessment of learning, assessment for learning, assessment as learning को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन करने का प्रयास करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि शिक्षक के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी का पोर्टफोलियो बनाया जाना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों के कमजोर पक्ष एवं सशक्त पक्ष की और ध्यान दिया जा सके । शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए उन्होंने अनेक गतिविधियों के माध्यम से समझाने का भी सफल प्रयास किया।
सपना सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक को पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन की गतिविधियों से समय-समय पर अवगत होते रहना चाहिए। वहीं दूसरी और हमें स्किल पर आधारित शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ।उन्होंने आगे कहा कि हमें विद्यार्थियों को इस लायक बनाना है कि वे वर्तमान में उपस्थित चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकें। सभी शिक्षकों को सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी किए जाने वाले सर्कुलर को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया जा सके। सभी शिक्षकों को क्रिया आधारित शिक्षा पर बल देने का प्रयास भी करना चाहिए ।इस अवसर पर गीता निकेतन आवासीय विद्यालय सहित तीन विद्यालय के 58 आचार्य ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण हेतु दोनों विषय विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया ।